Snake Viral Video: ओवरहेड केबल से लटका विशालकाय सांप, सड़क पर गिरते ही मची लोगों के बीच अफरा-तफरी

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. दरअसल, हाल ही में फिलीपींस के एक शहर में व्यस्त सड़क से गुजर रहे लोगों ने ओवरहेड केबल पर एक विशालकाय सांप को लटके हुए देखा. सांप अचानक जमीन पर गिरता है और उसे देख लोगों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है.

विशालकाय सांप (Photo Credits: YouTube)

Snake Viral Video: विशालकाय और जहरीलें सांपों (Giant Snake) को देखकर अक्सर लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है. यही वजह है कि कई लोग अक्सर यह कामना करते हैं कि उनका कभी किसी सांप से पाला न पड़े, बावजूद इसके कभी न कभी सांप (Snake) से पाला पड़ ही जाता है. सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. दरअसल, हाल ही में फिलीपींस के एक शहर में व्यस्त सड़क से गुजर रहे लोगों ने ओवरहेड केबल (Overhead Cable) पर एक विशालकाय सांप को लटके हुए देखा. बताया जा रहा है कि यह घटना 12 अक्टूबर 2021 को टैगबिलरन सिटी (Tagbilaran City), बोहोल (Bohol), फिलीपींस (Philippines) में घटी थी. इस वीडियो को वायरल हॉग नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है.

वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप जमीन पर गिर गया और निवासियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया. निवासियों द्वारा सांप को सुरक्षित अपने आवास लाया गया. वीडियो में कुछ देर तक सांप तारों पर लटका हुआ दिखाई देता है और इस दौरान लोग उसकी तस्वीरें क्लिक करते और वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: चलती कार के विंडस्क्रीन पर अचानक चलने लगा खतरनाक सांप, फिर जो हुआ... देखें हैरान करने वाला यह Viral Video

देखें वीडियो-

कुछ देर तक तारों पर लटकने के बाद यह विशालकाय सांप धड़ाम से नीचे सड़क पर गिर जाता है, जिससे वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है. हालांकि जमीन पर गिरे सांप को लोग अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब भी दिखाई देते हैं. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं और वो अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- इसे देखने बाद मुझे हर जगह सांप दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- सांप तारों पर कैसे चढ़ने में कामयाब रहा, वो वहां कैसे पहुंचा?

Share Now

\