बीजिंग: कहते है मां अपने बच्चे पर आनेवाली सभी मुसीबतों का सामना करने से कभी भी पीछे नहीं हटती. लेकिन ऐसा कई बार देखा गया है कि मां अनजाने में ऐसा कुछ कर देती है जिससे उसके बच्चे पर ही मुसीबत आ जाती है. ऐसा ही एक वाकिया चीन से सामने आया है. जहां एक महिला ने टिकट के पैसे बचाने के लिए अपने 5 साल के बेटे को अकेले झूले पर बैठा दिया.
डेली टाइम्स की खबर के मुताबिक, पूर्वी चीन के ताइझोउ शहर में एक महिला अपने बेटे के साथ एम्यूजमेंट पार्क में घूमने गई थी. इस दौरान 5 साल के मासूम ने अपने मां को एक झूले पर बैठने के लिए कहा. लेकिन मां टिकट मंहगा होने के कारण झूले पर बैठने से आनाकानी करने लगी. लेकिन जब बच्चा बहुत ज्यादा जिद करने लगा तो मां ने पैसे बचाने के लिए ने उसे अकेले ही झूले पर बैठा दिया. दरअसल झूले का टिकट 30 युआन यानि लगभग 316 रुपए था.
बच्चे के झूले पर बैठने के बाद जो कुछ हुआ उसे जानकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे. मां की यह छोटी सी गलती बच्चे की जान पर बन आई. दरअसल झूला जैसे ही शुरू हुआ बच्चा हादसे का शिकार हो गया. करीब 130 फीट की ऊंचाई पर केबिन में बैठा बच्चा किसी तरह से केबिन से बाहर आ गया. और झूले से गिरते-गिरते बच गया.
इस घटना के दौरान मां झूले के नीचे ही खड़ी थी. गनीमत ये रही कि बच्चे की गर्दन झूले के केबिन की खिड़की में फंस गई, जिससे बच्चा झूले से नीचे गिरने की बजाय वहीँ अटक गया. इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोग जमा हो गए और फिर जल्द ही झूले को घुमाकर उस केबिन को नीचे उतारा गया जहां पर बच्चा फंसा हुआ था. इस हादसे में बच्चे को मामूली चोट आई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.