Viral Pic: शिपिंग कंटेनर में छिपकर बैठा था जहरीला सांप, तय किया भारत से इंग्लैंड तक का लंबा सफर

एक जहरीले सांप ने हाल ही में शिपिंग कंटेनर में छिपकर भारत से इंग्लैंड तक का लंबा सफर तय किया है. शिपिंग कंटेनर में सांप के मिलने की सूचना ब्रिटिश पशु अस्पताल की दी गई, जिसके बाद बड़ी ही सावधानी से सांप को रेस्क्यू किया गया. इंग्लैंड के साउथ एसेक्स वाइल्ड लाइफ अस्पताल ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए इस घटना की जानकारी दी है.

शिपिंग कंटेनर में छिपकर भारत से इंग्लैंड पहुंचा सांप (Photo Credits: Facebook)

Viral Pic: सांप (Snake) अक्सर जंगल और झाड़ियों से निकलकर रिहायशी इलाकों (Residential Areas) में दाखिल हो जाते हैं, लेकिन आपने कभी यह सुना है कि किसी सांप ने छिपकर भारत (India) से इंग्लैंड (England) तक का सफर तय किया हो. हाल ही में एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार, एक जहरीले सांप ने हाल ही में शिपिंग कंटेनर (Shipping Container) में छिपकर भारत से इंग्लैंड तक का लंबा सफर तय किया है. शिपिंग कंटेनर में सांप के मिलने की सूचना ब्रिटिश पशु अस्पताल को दी गई, जिसके बाद बड़ी ही सावधानी से सांप को रेस्क्यू किया गया. इंग्लैंड के साउथ एसेक्स वाइल्ड लाइफ अस्पताल ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए इस घटना की जानकारी दी है.

अस्पताल के अनुसार, उन्हें भारत से आए एक शिपिंग कंटेनर में सांप के छिपे होने की जानकारी मिली. सूचना मिलने के बाद अस्पताल ने अपनी एक टीम भेजी और सांप को रेस्क्यू किया गया. टीम ने जिस सांप को रेस्क्यू किया उस प्रजाति के सांप इंग्लैंड में नहीं पाए जाते हैं. फेसबुक पर सांप की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- आज आने वाली कई ब्रिटिश वन्यजीव प्रजातियों के अलावा हमारे पास एक सांप के बारे में भी कॉल आया था जो उस देश में नहीं है, जहां उसे होना चाहिए था. यह भी पढ़ें: क्या आपने कभी देखा है दुनिया का सबसे बड़ा सांप, Viral Video में देखें कैसे विशालकाय अजगर को उठाने के लिए लेनी पड़ी JCB की मदद

देखें पोस्ट-

अस्पताल के अनुसार, सांप की पहचान वाइपर के रूप में की गई है, जो जहरीले सांपों की प्रजाति में शामिल है. पोस्ट में उन्होंने सांप की प्रजातियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह सांप सबसे घातक प्रजाति के सांपों में सबसे ऊपर है. जो अन्य प्रजातियों की तुलना में ज्यादा जहरीले होते हैं. सांप को पकड़ते समय इस बात का खास तौर पर ख्याल रखा गया कि उसे मानव संपर्क से दूर रखा जाए. पोस्ट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. एक ने लिखा है- टीम ने अच्छा काम किया… एक अन्य यूजर ने लिखा है- मैं सांपों का प्रेमी नहीं हूं, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि यह सुरक्षित है.

Share Now

\