इस बच्चे की मासूमियत 100% जीत लेगी आपका दिल: पहले गलती से चूजे पर चढ़ा दी साईकल, फिर इलाज के लिए पैसे सहित आया हॉस्पिटल
कहते हैं कि बच्चे तो भगवान का रूप होते हैं और अगर बच्चे आपसे खुश हो गए तो समझो भगवान भी खुश हो गए. कई बार इनकी नादानियां सभी का आसानी से दिल जीत लेती है. ऐसा ही एक वाकिया भारत के पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम से भी सामने आया है.
आइजोल: कहते हैं कि बच्चे तो भगवान का रूप होते हैं और अगर बच्चे आपसे खुश हो गए तो समझो भगवान भी खुश हो गए. कई बार इनकी नादानियां सभी का आसानी से दिल जीत लेती है. ऐसा ही एक वाकिया भारत के पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम से भी सामने आया है. जहां एक बच्चे की मासूमियत और निश्छलता देखकर सभी का दिल और मन दोनों प्रफुल्लित हो उठा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में छोटा बच्चा हाथ में चूजा लिए खड़ा है. उसके दूसरे हाथ में 10 रुपये का एक नोट भी नजर आ रहा है. खबरों की मानें तो यह बच्चा साइकिल चलाने के दौरान गलती से चूजे पर चढ़ गया. इस दौरान बच्चे ने अपराधबोध से भरा मासूमियत का एक बड़ा उदाहरण पेश किया. वह चूजे पर साईकल चढ़ने के बाद मौके से भागा नहीं बल्कि अपराधबोध से भरी मासूमियत का परिचय दिया. वह उस चूजे को तत्काल उठाकर इलाज के लिए अस्पताल लाया. इतना ही नहीं बच्चा अपने साथ पैसा भी लेकर आया था जिससे चूजे का इलाज किया जा सके.
गौरतलब हो कि इस फोटो की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बच्चे ने अस्पताल में डॉक्टर से कहा कि आप ये पैसे ले लीजिए और चूजे का इलाज कर दीजिए. फेसबुक पर सांगा सेज (Sanga Says) नाम के एक यूजर ने इस घटना का फोटो शेयर किया है.
यह फोटो अब तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट पर एक लाख से ज्यादा लोगों ने अपना रिएक्शन दिया हैं. इस पोस्ट को 20 हजार लोगों ने लाईक किया है. जबकि सात हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट और 80 हजार बार शेयर हो चुका है.