10 महीनें पुराना है बैग के अंदर मिले नन्हे मासूम का वीडियो, IPS अधिकारी के शेयर करने के बाद फिर हुआ वायरल
दुनियाभर के अधिकतर हिस्सों में आज मोबाइल और इंटरनेट की पहुंच के चलते कोई भी वीडियो बेहद कम समय में वायरल हो जा रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से शेयर किया जा रहा है.
दुनियाभर के अधिकतर हिस्सों में आज मोबाइल और इंटरनेट की पहुंच के चलते कोई भी वीडियो बेहद कम समय में वायरल हो जा रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. जिसमें एक बच्चा दुबई में एक यात्री के बैग से बरामद किया गया है. इस वीडियो की जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि यह वीडियो नवंबर 2018 का है.
कम से कम 10 महीने पुराने इस वीडियो को 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी एचजीएस धालीवाल (HGS Dhaliwal) ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है. जो कि देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी द्वारा पोस्ट किया हुआ वीडियो लोग फेसबुक और व्हाट्एप पर जमकर शेयर कर रहे हैं. ट्वीटर पर इस वीडियो को अभी तक 2 लाख 58 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि धालीवाल के ट्वीट को लगभग साढ़े 5 हजार लोग रिट्वीट कर चुके हैं और लगभग साढ़े 8 हजार लोग लाईक कर चुके हैं.
इसके बाद, टाइम्स नाउ, मिरर नाउ और द ट्रिब्यून जैसी लोकप्रिय समाचार एजेंसियों ने बच्चे के वीडियो पर रिपोर्ट प्रकाशित की. वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार, पांच महीने के बच्चे का कथित तौर पर अपहरण कर पाकिस्तान के कराची से दुबई लाया गया. यह वीडियो 3 नवंबर, 2018 को पीके न्यूज़ नाम के एक यूट्यूब चैनल द्वारा पहली बार अपलोड किया गया था. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया कि एक 5 महीने के पाकिस्तानी बच्चे का अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ता ने बच्चे को हैंड बैग में रखा था.