Fight Between Conductor And Passenger: चलती बस में कंडक्टर और यात्री के बीच टिकट को लेकर जमकर मारपीट, नांदेड जिले की घटना-Video
सार्वजनिक जगहों पर कई बार लोगों के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आती है. अब ऐसे ही नांदेड जिले में एसटी बस के कंडक्टर और यात्री के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Fight Between Conductor And Passenger: सार्वजनिक जगहों पर कई बार लोगों के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आती है. अब ऐसे ही नांदेड जिले में एसटी बस के कंडक्टर और यात्री के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप वीडियो में देख सकते है की कंडक्टर और एक यात्री के बीच जमकर मारपीट हो रही है और बस में सवार कुछ यात्री इस मारपीट का वीडियो बना रहे है. बताया जा रहा है वीडियो कंधार बस डेपो का है.
जानकारी के मुताबिक़ बस दगडसांगवी से कंधार की तरफ आ रही थी. इस बस के चालक व्यंकट डांगे थे और कंडक्टर संतोष कंधारे थे. इसी दौरान पातालगंगा पाटी से यात्री सूर्यकांत किरतवाड बस में सवार हुआ. कंडक्टर ने उसे टिकट लेने के लिए कहा. तब यात्री ने आधार कार्ड दिखाते हुए फ्री में सफ़र करने की बात कही. इसके बाद कंडक्टर ने आधार चेक किया तो पता चला की आधार कार्ड में नियमों के अनुसार फ्री में सफ़र नहीं कर सकते. ये भी पढ़े :Auto Flowed In Nanded: तेज बारिश के चलते पानी के बहाव में यात्रियों समेत बह गया ऑटोरिक्शा, नांदेड की घटना-Video
देखें वीडियो :
जिसके बाद कंडक्टर ने पूरी टिकट लेने के लिए यात्री से कहा. जिसके बाद यात्री ने कंडक्टर से कहा की ,' बस तेरे बाप की है क्या ? ऐसे कहते है हुए विवाद शुरू किया. दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई. चलती बस में ही दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. बस में सफ़र कर रहे अन्य यात्रियों ने दोनों को रोका.
कंडक्टर की शिकायत के बाद मामला पुलिस स्टेशन पहुंचा, जहां यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे है.