तेज बारिश के चलते पानी के बहाव में यात्रियों समेत बह गया ऑटोरिक्शा, नांदेड की घटना-Video
Road Accident (img: File photo)

महाराष्ट्र में जमकर बारिश हो रही है. नदियां , नाले उफान पर है. ऐसे में नांदेड से एक घटना सामने आई है. जिसमें बाढ़ में एक ऑटो बह गया. इस ऑटो में तीन लोग सवार थे. इस घटना में सभी की जान बच गई, लेकिन ऑटो बिलकुल चकनाचूर हो गया है. वीडियो में आप देख सकते है की पुलिया का पानी सड़क से बह रहा है.

ये घटना नांदेड के किनवट तहसील के कूपटी गांव के पास की है. कूपटी से नंदगाव जानेवाली सड़क पर कूपटी के पुलिया पर अचानक पानी का बहाव बढ़ जाने की वजह से ऑटोरिक्शा बह गया. बताया जा रहा है की ऑटोचालक पानी से ऑटो निकालने की कोशिश कर रहा था. जिसकी वजह से पूरा ऑटो ही सवारियों समेत बह गया. इस हादसे में ऑटोचालक का ऑटो पूरी तरह कबाड़ बन चूका है और उसका काफी नुकसान हुआ है. ये भी पढ़े :Maharashtra Road Accident: मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, बस की ट्रैक्टर से टक्कर के बाद खाई में गिरी, 5 की मौत, 40 से ज्यादा लोग जख्मी- VIDEO

देखें वीडियो :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaamTvNews (@saamtvnews)

इस हादसे में ऑटोचालक परमेश्वर ढाले , लक्ष्मीबाई ढाले, और रंजना टारपे तीनों बैठे थे, सभी की जान बच गई. जानकारी के मुताबिक़ ऑटोरिक्शा करीब डेढ़ किलोमीटर तक बहकर चले गए था.सभी यात्रियों ने पानी से बाहर निकलने के लिए एक पेड़ का सहारा लिया था. काफी प्रयासो के बाद आखिरकार वे पानी से बाहर निकले.