मुंबई: देश के जाने-माने भगोड़े व्यापारी विजय माल्या एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन इस बार अपने किसी बैंक घोटाले को लेकर नहीं बल्कि इसलिए कि उन्होंने देश वासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं. विजय माल्या ने अपने ट्विटर हैंडल पर देश को दशहरे की शुभकामनाएं दी, उसके बाद क्या था उनके इस ट्वीट पर देश वासियों ने उनकी ही चुटकी ले ली और विजय माल्या ट्विटर पर ट्रोल हो गए. किसी ने माल्या से देश वापिस लौटने को कहा तो कईयों ने माल्या को ही रावण बता डाला. कुछ लोगों ने माल्या से यह भी पूछा कि बैंक वालों को उल्लू कैसे बनाया जाए.
दरअसल माल्या ने अपने ट्वीट में लिखा सभी को हैप्पी दशहरा, हैप्पी विजयदशमी. इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी.
Happy Dussehra, Happy Vijayadashami to all
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) October 20, 2018
एक यूजर ने ट्वीट कर माल्या से वापिस आने की गुजारिश करते हुए लिखा "घर आ जा परदेसी तेरा देश बुलाए रे"
Ghar aaja pardesi tera des bulaaye re
— Dekh K Maaro (@Vineet__Sharma) October 20, 2018
इसी पर एक अन्य व्यक्ति ने लिखा "देश नहीं बैंक"
देश नही बैंक😂😂
— Sonu Singla (@som_dav) October 20, 2018
एक व्यक्ति ने माल्या के इस ट्वीट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि "रिटर्न आर मनी"
Return our money 😢 pic.twitter.com/JPuhMSE97Y
— Nitish kumar (@nikzzzz1790) October 20, 2018
एक अन्य शख्स ने मजाकिया ट्वीट करते हुए लिखा कि प्लीज मुझे बताइये बैंक वालों को कैसे उल्लू बनाया जाए.
plz tell me bank walo ko Kaisay ullu banaya
— shashank shekar (@shashanks29apri) October 20, 2018
ट्रोलर्स यहीं नहीं रुके, हद तो तब हो गई जब किसी ने लिखा कि "तू तो मरा नहीं फिर कैसे दशहरा "
Tu to mara nahi fir kaise Dussehra?
— World Of Oddballs (@worldofoddballs) October 20, 2018
एक व्यक्ति ने विजय माल्या को उनके अंदर के रावण के मारने की सलाह तक दे डाली और लिखा "तू भी अपने अंदर के रावण को मार दे और बैंक के पैसे देदे"
Tu bhi apne ander ka ravan maar de n banks k paise dede 🙏 @PMOIndia @FinMinIndia @SushmaSwaraj @rssurjewala @VineetPunia @RahulGandhi @TheOfficialSBI @RBI
— Praveen Kalra (@er_kalra) October 20, 2018
एक दूसरे व्यक्ति ने माल्या की तुलना रावण से करते हुए लिखा "तू भी रावण से कम नहीं है वो रावण सीता ले कर भागा था और तू लक्ष्मी लेकर"
Ye Bhi Raavan Se Kam Nahi Hai, Woh Raavan Seeta Ko Le Kar Bhaaga Tha Ye Laxmi 💸💸💸 Le Kar Bhaaga Hai
— Mohamad Ajaz (@ajaz_mohamad) October 20, 2018
एक यूजर ने माल्या से दिवाली पर देश लौटने को कहा और लिखा "आपके बिना कुछ अधूरा अधूरा लग रहा है, आप दीवाली पर तो देश लौट आओ..हिसाब किताब तो करते रहेंगे पर दीवाली तो अपने गांव में ही मनाने की परंपरा है माल्या जी"
आपके बिना कुछ अधूरा अधूरा लग रहा है, आप दीवाली पर तो देश लौट आओ..हिसाब किताब तो करते रहेंगे पर दीवाली तो अपने गांव में ही मनाने की परंपरा है माल्या जी
— Swami Prem Gagan (@SwamiPremGagan1) October 20, 2018
एक अन्य ट्वीटर यूजर ने लिखा "दशहरा कल था लंकेश"
Dussehra kal tha Lankesh...
Finally Kal ki Utar gai ...
Nimbupani nahi mila tha kya
🍋
— Varun shukla वरुण शुक्ल (@vps1008) October 20, 2018
गौरतलब है कि देश छोड़कर भाग चुके शराब कारोबारी विजमाल्या ने देश के 13 बैंकों को 9,432 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. इसमें 1600 करोड़ का सबसे ज्यादा कर्ज एसबीआई ने दिया था. इसके बाद पीएनबी (800 करोड़), आईडीबीआई (650 करोड़) और बैंक ऑफ बड़ौदा का नंबर है. माल्या इस समय लंदन में हैं और सरकार उनके प्रत्यर्पण के लिए कोशिश कर रही है. लंदन के कोर्ट में यह केस चल रहा है. मामले में 10 दिसंबर को फैसला सुनाया जाना है.