जब देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं देने पर जमकर ट्रोल हुए विजय माल्या, देखें मजेदार ट्वीटस
विजय माल्या (Photo credits: PTI)

मुंबई: देश के जाने-माने भगोड़े व्यापारी विजय माल्या एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन इस बार अपने किसी  बैंक घोटाले को लेकर नहीं बल्कि इसलिए कि उन्होंने देश वासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं. विजय माल्या ने अपने ट्विटर हैंडल पर देश को दशहरे की शुभकामनाएं दी, उसके बाद क्या था उनके इस ट्वीट पर देश वासियों ने उनकी ही चुटकी ले ली और विजय माल्या ट्विटर पर ट्रोल हो गए. किसी ने माल्या से देश वापिस लौटने को कहा तो कईयों ने माल्या को ही रावण बता डाला. कुछ लोगों ने माल्या से यह  भी पूछा कि बैंक वालों को उल्लू कैसे बनाया जाए.

दरअसल माल्या ने अपने ट्वीट में लिखा सभी को हैप्पी दशहरा, हैप्पी विजयदशमी. इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी.

एक यूजर ने ट्वीट कर माल्या से वापिस आने की गुजारिश करते हुए लिखा "घर आ जा परदेसी तेरा देश बुलाए रे"

इसी पर एक अन्य व्यक्ति ने लिखा "देश नहीं बैंक"

एक व्यक्ति ने माल्या के इस ट्वीट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि "रिटर्न आर मनी"

एक अन्य शख्स ने मजाकिया ट्वीट करते हुए लिखा कि प्लीज मुझे बताइये बैंक वालों को कैसे उल्लू बनाया जाए.

ट्रोलर्स यहीं नहीं रुके, हद तो तब हो गई जब किसी ने लिखा कि "तू तो मरा नहीं फिर कैसे दशहरा "

एक व्यक्ति ने विजय माल्या को उनके अंदर के रावण के मारने की सलाह तक दे डाली और लिखा "तू भी अपने अंदर के रावण को मार दे और बैंक के पैसे देदे"

एक दूसरे व्यक्ति ने माल्या की तुलना रावण से करते हुए लिखा "तू भी रावण से कम नहीं है वो रावण सीता ले कर भागा था और तू लक्ष्मी लेकर"

एक यूजर ने माल्या से दिवाली पर देश लौटने को कहा और लिखा "आपके बिना कुछ अधूरा अधूरा लग रहा है, आप दीवाली पर तो देश लौट आओ..हिसाब किताब तो करते रहेंगे पर दीवाली तो अपने गांव में ही मनाने की परंपरा है माल्या जी"

एक अन्य ट्वीटर यूजर ने लिखा "दशहरा कल था लंकेश"

गौरतलब है कि देश छोड़कर भाग चुके शराब कारोबारी विजमाल्या ने देश के 13 बैंकों को 9,432 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. इसमें 1600 करोड़ का सबसे ज्यादा कर्ज एसबीआई ने दिया था. इसके बाद पीएनबी (800 करोड़), आईडीबीआई (650 करोड़) और बैंक ऑफ बड़ौदा का नंबर है. माल्या इस समय लंदन में हैं और सरकार उनके प्रत्यर्पण के लिए कोशिश कर रही है. लंदन के कोर्ट में यह केस चल रहा है. मामले में 10 दिसंबर को फैसला सुनाया जाना है.