Video: दार्जिलिंग के पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क में हिम तेंदुए जिमा के तीन शावकों को खेलते कूदते देखा गया, देखें क्यूट वीडियो

दार्जिलिंग के पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क में एक स्नो तेंदुए के तीन शावक, जिमा को खेलते देखा गया. एनआई द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह तीनों शावक एक एक लड़की हुई रस्सी के साथ और एक दूसरे के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. सफ़ेद रंग के ये शावक बहुत ही क्यूट दिखाई दे रहे हैं...

खेलते हुए हिम तेंदुए (Photo Credits: ANI)

पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग (Darjeeling) के पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क (Padmaja Naidu Himalayan Zoological Park) में एक स्नो तेंदुए (Snow Leopard) के तीन शावक, जिमा को खेलते देखा गया. एनआई द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह तीनों शावक एक एक लड़की हुई रस्सी के साथ और एक दूसरे के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. सफ़ेद रंग के ये शावक बहुत ही क्यूट दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इन शावकों का जन्म 10 अप्रैल 2021 को हुआ है. ये तीन महीने के हो चुके हैं. यह भी पढ़ें: Lions Family Walking On Road Video: गुजरात की सड़कों पर घूमता दिखा शेरों का परिवार, देखें क्यूट वीडियो

ज़ीमा और नमखा (Zima and Namkha) ने 10 अप्रैल को इन तीन शावकों जन्म दिया. ज़िमा ने टोपगे दारा में पार्क के संरक्षण और प्रजनन सुविधा में शावकों को जन्म दिया. तीन शावकों के जन्म के बाद अब दार्जिलिंग चिड़ियाघर में अब बारह हिम तेंदुए हैं. बता दें कि दार्जिलिंग का पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क हिम तेंदुओं के संरक्षण और प्रजनन के लिए दुनिया में एकमात्र चिड़ियाघर हैं.

देखें वीडियो:

ज़िमा और नमखा ने साल 2018 में एक जोड़े को जन्म दिया था. नमखा को फ्रांस के मुलहाउस चिड़ियाघर (Mulhouse of France) से लाया गया था, जबकि ज़िमा 2014 में पोलिश चिड़ियाघर से आई थी. शावक अब तीन महीने के हो चुके हैं और अब उन्हें चिकन और अन्य सप्लीमेंट दिए जा रहे हैं.

Share Now

\