Video: बोरीवली रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गिरा यात्री, आरपीएफ कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान, देखें वायरल वीडियो

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक सिपाही ने चलती ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश में गिरे एक यात्री की जान बचाई. मध्य रेलवे (Central Railway) के सूत्रों ने बताया कि घटना 29 जून को मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर पश्चिमी लाइन पर हुई. मध्य रेलवे के सूत्रों ने कहा कि यात्री खतरनाक रूप से चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई में गिरने के करीब था...

Video: बोरीवली रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गिरा यात्री, आरपीएफ कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान, देखें वायरल वीडियो
वीडियो ग्रैब (Photo Credits: ANI)

रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) (आरपीएफ) के एक सिपाही ने चलती ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश में गिरे एक यात्री की जान बचाई. मध्य रेलवे (Central Railway) के सूत्रों ने बताया कि घटना 29 जून को मुंबई (Mumbai) के बोरीवली (Borivali) रेलवे स्टेशन पर पश्चिमी लाइन (western line) पर हुई. मध्य रेलवे के सूत्रों ने कहा कि यात्री खतरनाक रूप से चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई में गिरने के करीब था, लेकिन कांस्टेबल ने उसे खींच लिया, जिससे समय रहते ही बहुत बड़ी घटना टल गई. आरपीएफ लोगों को ऐसी ही घटनाओं से बचाने के लिए जानी जाती है. ऐसे कई उदाहरण हैं जब सतर्क आरपीएफ कांस्टेबलों ने ऐसी दुर्घटनाओं से लोगों को बचाया है. यह भी पढ़ें: ठाणे: शख्स कर रहा था रेलवे ट्रैक पार, आरपीएफ जवान ने बचाने के लिए जोखिम में डाली अपनी जान, देखें वीडियो

इससे पहले जून में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक व्यक्ति नीचे गिर गया था. वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गैप में गिरने ही वाला था. हालांकि, एक सतर्क आरपीएफ कांस्टेबल उसे बचाने के लिए सही समय पर पहुंच गया. घटना मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) की थी. देखें वीडियो

देखें वीडियो:

इसी तरह मई में भी मुंबई के दादर स्टेशन पर एक आरपीएफ जवान को एक गर्भवती महिला और एक बच्चे की जान बचाते देखा गया था. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के मुताबिक एक गर्भवती महिला और बच्चा चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर गिरते नजर आ रहे हैं. महिला अपने बच्चे के साथ चलती दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. हालांकि, एक कदम चूकने के बाद वह नीचे गिर गई. आरपीएफ कर्मी उसकी ओर दौड़े और उसकी जान बचाई.


संबंधित खबरें

DC vs MI, WPL 2025 Final: क्या मुंबई इंडियंस को हराकर खिताब अपने नाम कर पाएगी दिल्ली कैपिटल्स? फाइनल मुकाबले में कुछ ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

VIDEO: शादी न होने से नाराज सिरफिरे युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, खुद के घर में लगा दी आग, छत पर चदकर किया जमकर हंगामा, हमीरपुर का वीडियो आया सामने

Dagdusheth Halwai Ganpati Temple: पुणे के दगडू शेठ गणपति मंदिर को 2 हजार किलो काले और हरे अंगूरों से सजाया, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने (Watch Video)

Deputy Chief Minister Eknath Shinde: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मनाई कार्यकर्ताओं और परिवार के साथ होली, कहा.. राज्य के सभी दुख और संकट दूर हो जाएं (Watch Video)

\