Somersault in Saree: हमारे देश में प्रतिभाओं (Talents) की कोई कमी नहीं है और उन छिपी हुई प्रतिभाओं (Hidden Talents) को खोजने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टिकटॉक जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे वीडियो आए दिन शेयर किए जाते हैं, जिनमें लोगों की क्रिएटिविटी और उनका टैलेंट दिखता है. ये टैलेंट जुगाड़ तकनीक, डांसिंग, सिंगिंग और रचनात्मक अविष्कार से जुड़ा हो सकते हैं. इस बीच एक महिला का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो साड़ी (Saree) पहनकर हवा में फ्लिप जंप (Flip Jump In Air) करती दिख रही है. महिला साड़ी (Woman In Saree) में बेहद खूबसूरती और आसानी से हवा में फ्लिप जंप कर रही है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स भी महिला के टैलेंट के कायल हो गए हैं.
इस वीडियो में नजर आ रही महिला वाकई सम्मान की हकदार है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जंप करते समय महिला ने अपने पैरों में जूते नहीं पहने हैं. जहां वह कूदती है वह सड़क भी चिकनी नहीं है. बावजूद इसके वो बेहद खूबसूरती से हवा में फ्लिप जंप कर रही है, जिसे देख लोगों का प्रभावित होना लाजमी है. हालांकि यह वीडियो कहां से लिया गया है, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन उसके इस टैलेंट को देख लोग यह जानने को बेताब जरूर हो गए हैं कि क्या यह महिला जिमनास्ट है. चलिए एक नजर डालते हैं ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर... यह भी पढ़ें: क्या दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में भूत ने की झूलकर कसरत? जानिए क्या है झांसी के इस वायरल वीडियो का मामला
देखें वीडियो-
What Talent 😍No Shoes,No proper floor.
& in a #saree 🙏Watch her land Perfectly on her hands👌#Indian Women are Real #SuperWomen ❤️ #IncredibleIndia @KirenRijiju @BJP4India @smritiirani @chitranayal09 @Alphha9 @DetheEsha @_ankahi @DrAlkaRay2 @thakre_mohini pic.twitter.com/u6vXsurfIA
— Sangitha Varier (@VarierSangitha) June 12, 2020
टैलेंट का धनी है देश
India is truly blessed with awesome talent🙏🇮🇳
— Arun Deshpande (@ArunDeshpande20) June 13, 2020
परफेक्ट 10
Wow what a perfect 10.0.
— 𝕽𝕾 (@iam_rakeshsingh) June 14, 2020
गजब का टैलेंट
She is amazing ❤
— Pallavi Jaiswal (@paljais24) June 14, 2020
कमाल की जिमनास्ट
Wonderful Gymnast.
— RAJ K. THAKUR (@RAJTHAKUR42) June 14, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले भी भारत में छुपी प्रतिभाओं को खूबसूरती से पेश करने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. अब साड़ी पहनकर प्लिप जंप करती यह महिला इंटरनेट यूजर्स को काफी प्रभावित कर रही है और लोग उसके टैलेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.