Viral Video: काले रंग के किंग कोबरा को लगी प्यास, कांच के ग्लास में पानी पीते सांप का वीडियो हुआ वायरल
एक काले रंग के किंग कोबरा का वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में एक काले रंग का जहरीला किंग कोबरा कांच के ग्लास में पानी पीते हुए नजर आ रहा है. गर्मियों के मौसम में सांपों को भी हाइड्रेट रहना पड़ता है, लेकिन वो पानी पीने के लिए कभी अपना मुंह नहीं खोलते हैं, बल्कि वो अपने नथुने के माध्यम से पानी पीते है.
king Cobra Drinks Water Viral Video: इंटरनेट के इस आधुनिक दौर में वैसे तो आए दिन कोई न कोई चीज सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो ही जाती है, लेकिन जानवरों से जुड़े वीडियो का लोगों के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. खासकर, वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) अक्सर जंगली जानवरों, पशु और पक्षियों से जुड़े वीडियो देखना पसंद करते हैं. हालांकि इन सब में इस तरह के वीडियो ज्यादा पसंद किए जाते हैं जो जरा हटकर और अलग होते हैं. इसी कड़ी में एक काले रंग के किंग कोबरा (Black King Video) का वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया हुआ है. वीडियो में एक काले रंग का जहरीला किंग कोबरा कांच के ग्लास में पानी पीते हुए नजर आ रहा है.
किंग कोबरा सांप को सांपों की प्रजातियों में सबसे जहरीली और खतरनाक प्रजाति मानी जाती है. किंग कोबरा आकार में काफी लंबे होते हैं और इस प्रजाति के सांप भारत में पाए जाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग का प्यासा किंग कोबरा अपनी प्यास बुझाने के लिए कांच के ग्लास से पानी पी रहा है. एक शख्स अपने हाथों से उसे पानी पिला रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: मछली पकड़ने वाले जाल में फंसा किंग कोबरा, रेस्क्यू किए जाने के बाद बोतल से पिलाया गया पानी
देखें वीडियो-
दरअसल, गर्मियों के मौसम में सांपों को भी हाइड्रेट रहना पड़ता है, लेकिन वो पानी पीने के लिए कभी अपना मुंह नहीं खोलते हैं, बल्कि वो अपने नथुने के माध्यम से पानी पीते है. इस हैरान करने वाले वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई है. एक यूजर ने लिखा है- अविश्वसनीय, पीछे की पूंछ देखकर काफी बड़ा लग रहा है. वहीं एक शख्स ने लिखा है- ऐसा करने के लिए बहुत साहस की आवश्यकता होती है.
गौरतलब है कि किंग कोबरा सांप को दुनिया का सबसे विषैला और घातक सांप माना जाता है, जिसकी औसत लंबाई 3.18 से लेकर 4 मीटर तक हो सकती है, जबकि इसकी अधिकतम लंहाई 5.85 मीटर तक हो सकती है. यह काले रंग से लेकर भूरे रंग तक के हो सकते हैं. किंग कोबरा की त्वचा का रंग उनके निवास स्थान के अनुसार अलग-अलग हो सकता है.