हैमरहेड शार्क की तरह दिखने वाले अजीबो-गरीब जीव का वीडियो हुआ वायरल, देखकर चकरा जाएगा आपका दिमाग (Watch Viral Video)
अजीबो-गरीब जीव (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: वैसे तो सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में अक्सर कई ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन नहीं हो पाता है. समय-समय पर कई अजीबो-गरीब और रहस्यमयी चीजें (Strange Things) भी देखने को मिलती हैं, जो हमें हैरत में डाल देती हैं. आपने इससे पहले कई अजीबो-गरीब और रहस्यमय समुद्री जीवों को सोशल मीडिया पर देखा होगा, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर हैमरहेड शार्क (Hammerhead Shark) की तरह दिखने वाले एक अजीबो-गरीब रेंगने वाले जीव का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस जीव का नाम Bipalium kewense बताया जा रहा है. इस जीव को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का दिमाग चकरा रहा है.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ा रहा है. अजीबो-गरीब शक्ल वाले इस जीव को Bipalium kewense कहा जाता है, जो समुद्र में पाई जीने वाली हैमरहेड शार्क की तरह नजर आता है. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: मछली दिखाकर शख्स ने सांप को अपने पास बुलाया, फिर जो हुआ... नजारा देखकर आप हो जाएंगे हैरान

देखें वीडियो-

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, Bipalium kewense का सिर अर्ध-चंद्रमा के आकार की तरह दिखता है, इसलिए इसे हैमरहेड फ्लैटवॉर्म भी कहा जाता है. इस जीव की लंबाई 20 सेंटीमीटर तक हो सकती है. यह उन जीवों में शुमार है जो टेट्रोडोटॉक्सिन का उत्पादन करने के लिए जाने जाते हैं, जिसके कारण पैरालिसिस भी हो सकता है. इस प्रजाति के जीव वियतनाम और मलेशिया में पाए जाते हैं.