Video: बांद्रा स्टेशन स्थित फूड स्टॉल के अंदर घूमता दिखा चूहा, वेस्टर्न रेलवे ने लगाया 10,000 रुपए का जुर्माना
बांद्रा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक फूड स्टॉल के अंदर घूमते हुए चूहे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए और वेस्टर्न रेलवे ने स्टॉल के मालिक पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया है.
मुंबई: रोजाना ट्रेन से सफर करके अपने दफ्तर पहुंचने वाले ज्यादातर लोग जब शाम को घर वापस लौटते हैं या उन्हें भूख लगती है तो वो अक्सर स्टेशन पर बने फूड स्टॉल (Food Stall) से कुछ न कुछ लेकर खाते नजर आते हैं. अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो स्टेशन (Station) पर बने फूड स्टॉल से खाने-पीने की चीजें लेते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल, पश्चिम रेलवे (Western Railway) के बांद्रा स्टेशन (Bandra Station) पर स्थित एक फूड स्टॉल का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद यकीनन आप स्टेशन के फूड स्टॉल्स से कुछ भी खाने-पीने की चीज लेने से तौबा कर लेंगे.
दरअसल, बांद्रा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक फूड स्टॉल के अंदर घूमते हुए चूहे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए और वेस्टर्न रेलवे ने स्टॉल के मालिक पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया.
देखें फूड स्टॉल के अंदर घूमते चूहे का यह वायरल वीडियो-
इस वीडियो में साफ तौर पर यह देखा जा सकता है कि चूहा पानी की बोतलों पर चढ़कर घूम रहा है. पानी की बोतलों वाले इस खांचे के ठीक ऊपर चॉकलेट और भेल बनाने का सामान रखा हुआ है. इस मामले में पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भाकर का कहना है कि गहरी सफाई, कीट व कुतरने वाले जीवों पर नियंत्रण के बावजूद फूड स्टॉल पर चूहा दिखने के कारण मैसर्स एसयू परमार चना सिंह कियोस्क पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. यह भी पढ़ें: सेंट्रल रेलवे ने स्टेशन पर नींबू-पानी बेचने पर लगाई रोक
बता दें कि इससे पहले कुर्ला रेलवे स्टेशन की कैंटीन में गंदे तरीके से बनाने वाले नींबू पानी का वीडियो वायरल होने के बाद सेंट्रल रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की. इस मामले में सेंट्रल रेलवे ने आदेश जारी कर स्टेशनों पर नींबू पानी समेत ओरेंज जूस और कला-खट्टा शरबत को बेचने पर पाबंदी लगा दी है.