Giraffe Protects Calf From Cheetahs: चीताओं के हमले से अपने नन्हे बच्चे की रक्षा करती मां जिराफ का वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
बच्चे के लिए मां की ममता का उदाहरण पेश करने वाला एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां जिराफ अपने नन्हे बच्चे की चीताओं के हमले से रक्षा करती है. भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Giraffe Protects Calf From Cheetahs: एक मां अपने बच्चे की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है और पूरी दुनिया से भी लड़ सकती है. चाहे मां किसी इंसान के बच्चे की हो या फिर किसी जानवर की, उसकी ममता कभी अपने बच्चे के लिए कम नहीं होती है. बच्चे के लिए मां की ममता का उदाहरण पेश करने वाला एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां जिराफ (Mother Giraffe) अपने नन्हे बच्चे (Baby Giraffe) की चीता गठबंधन (Cheetahs) के हमले से रक्षा करती है. भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सुशांत नंदा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- मुझे आश्चर्य है कि एक मां को इतनी हिम्मत कहां से मिलती है. यहां यह मां चीता गठबंधन से सफलतापूर्वक अपने बछड़े की रक्षा करती है. शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे 7.3k से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
देखें वीडियो-
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उन्होंने अपने विचार भी साझा किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि मां एक मां ही होती है. मां के प्यार से ज्यादा मजबूत कोई चीज नहीं है. एक अन्य यूजर ने टिप्पणी लिखा है- मां जिराफ ने महान साहस दिखाया. चलिए एक नजर डालते हैं यूजर्स की प्रतिक्रियाओं पर... यह भी पढ़ें: शेरों ने किया हमला तो एक ही जगह पर 5 घंटे तक खड़ा रहा जिराफ, इस वायरल वीडियो में छुपी है एक बड़ी सीख, जरूर देखें
मां सबसे शक्तिशाली भगवान है
डांस ऑफ लाइफ एंड डेथ
मां जिराफ द्वारा दिखाया गया बड़ा साहस
मां तो मां होती है
मां हमेशा अपने बच्चे की रक्षा करती है
करीब 33 सेकेंड के इस वीडियो में एक घास का मैदान नजर आ रहा है और वहां एक मां जिराफ अपने नन्हे बच्चे के साथ घूम रही है. दूर से जैसा कि क्लिप में देखा गया है कि कई चीता जिराफ के पास पहुंचते हैं और उन पर हमला करने की कोशिश करते हैं, लेकिन मां जिराफ अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर उनसे भिड़ जाती है. चीते के गठबंधन को वो अपनी सूझबूझ और ताकत से दूर भगाती है, फिर वो अपने बच्चे के साथ वहां से निकल जाती है.