
ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटियास यूनिवर्सिटी के कैंपस में छात्राओं के बीच जमकर हाथापाई हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छात्राओं को एक-दूसरे पर हमला करते, बाल पकड़कर खींचते, थप्पड़ और लात मारते हुए देखा जा सकता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह विवाद किसी बहस के बाद शुरू हुआ, जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गया. दिलचस्प बात यह रही कि शुरुआत में झगड़े को रोकने की कोशिश कर रही एक अन्य छात्रा भी बाद में झगड़े में शामिल हो गई और एक छात्रा को मारने लगी.
No-context kalesh b/w Two girls inside galgotias university noida
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 20, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास मौजूद अन्य छात्र-छात्राएं इस पूरे घटनाक्रम को देखते रहे और किसी ने भी झगड़ा रोकने का प्रयास नहीं किया. वहीं, किसी दर्शक ने इस घटना को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.
हालांकि, इस वीडियो की वास्तविकता और इसकी उत्पत्ति की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है. साथ ही, यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और न ही किसी छात्रा पर कोई कार्रवाई किए जाने की खबर सामने आई है.