Pune Shocker: छात्रों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़! पुणे के सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी के ड्रिंकिंग वाटर कूलर में पैर डालकर कर रहा है युवक सफाई, कैंटीन की घटना (Watch Video)
Credit-(X,@ThePuneMirror)

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे शहर हमेशा किसी न किसी कारण को लेकर सुर्खियों में रहता है. एक बार फिर पुणे सुर्खियों में है. दरअसल सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की कैंटीन से एक वीडियो सामने आया है. जिसको देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे. इस वीडियो में किस तरह से छात्रों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया जाता है, ये आपको दिखाई देगा. यहांपर रात के समय जब कैंटीन बंद हो गई तो कर्मचारियों ने कैंटीन की फर्श साफ़ की. इस दौरान छात्र जहां से पानी पीते है, उस वाटर कूलर के पानी का इस्तेमाल किया गया.

लेकिन इससे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि शख्स वाटर कूलर के अंदर पैर डालकर बैठा हुआ है और वह बाल्टी से पानी भरकर दुसरे कर्मचारी को दे रहा है और यहां पर इसके साथ दो और कर्मचारी मौजूद है. यही पानी अब दुसरे दिन यूनिवर्सिटी खुलने के बाद छात्र पीयेंगे. किस तरह से छात्रों के साथ साथ दुसरों के  स्वास्थ के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है, ये आप इस वीडियो में देख सकते है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @ThePuneMirror नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Pune University Hostel: पुणे यूनिवर्सिटी के होस्टल में चूहों का आतंक, छात्र को काटा, दो छात्रों को रेबीज के लक्षण, प्रशासन को लेकर स्टूडेंट्स में नाराजगी

वाटर कूलर में पैर डालकर बैठा कर्मचारी

वाटर कूलर का सभी पीते है पानी

इस वाटर का कूलर का पानी का इस्तेमाल पीने के लिए सभी करते है. विद्यार्थियों के साथ साथ स्टाफ और प्रोफ़ेसर भी इसी पानी को पीते है. लेकिन इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कर्मचारियों ने इस पानी को गंदा कर दिया है.

वीडियो सामने आने के बाद उठी कार्रवाई की मांग

इस यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से एक खबर आज सामने आई है कि हॉस्टल में छात्रों को चूहों ने काट लिया और इसको लेकर छात्रों ने आंदोलन की धमकी दी है और अब इसी यूनिवर्सिटी की कैंटीन में इस तरह की हरकत करने की वजह से विद्यार्थियों का गुस्सा फुट पड़ा है. विद्यार्थियों ने इससे संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.