VIDEO: बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे रुके छात्रों पर गिरी बिजली, 5 स्टूडेंट्स झुलसे, मुरादाबाद के यूनिवर्सिटी का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@viralnewsvibes)

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर पेड़ के नीचे खड़े 5 छात्रों पर आकाशीय बिजली गिर गई. जिसके कारण 5 छात्र झुलस गए है. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है की यूनिवर्सिटी में महावीर जयंती के कार्यक्रम के दौरान ये हादसा हुआ. घटना के बाद सभी घायल छात्रों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. इस घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

जहांपर देख सकते सकते है की बारिश हो रही है और ऐसे में कुछ छात्र एक पेड़ के नीचे खड़े होते है और इसी दौरान बिजली कडकडाते और चमकते हुए पेड़ पर गिर जाती है, जिसके नीचे ये खड़े होते है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @viralnewsvibes नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: आकाशीय बिजली की चपेट में आएं पति पत्नी, दोनों को हॉस्पिटल में किया गया एडमिट, चित्रकूट के जोरवारा गांव का वीडियो आया सामने

छात्रों पर गिरी बिजली

हादसे के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में मची अफरा तफरी

इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया . इन घायल छात्रों के नाम संस्कार, सिद्धार्थ, मानव, शिवेश, बंटी राजा है. बताया जा रहा है यूनिवर्सिटी में महावीर जयंती का कार्यक्रम था. जिसके कारण काफी छात्र यूनिवर्सिटी में थे. जब आरती का  समय हुआ तो सभी मंदिर की ओर जाने लगे, इस दौरान आंधी चलने लगी और बिजली कड़कडाने लगी और बारिश होने लगी, बारिश से बचने के लिए कुछ छात्र पेड़ के नीचे खड़े हो गए और इसी समय बिजली के गिरने से छात्र घायल हो गए.

घटना का सीसीटीवी है काफी भयावह

इस घटना का जो सीसीटीवी सामने आया है, वह काफी भयावह है. जैसे ही बिजली की चपेट में ये छात्र आते है, सभी नीचे गिर जाते है और इसी दौरान इनमें से एक छात्र उठकर भागता है. बताया जा रहा है की सभी घायल छात्रों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है.

 

img