VIDEO: संविधान समारोह में फ़िल्मी गानों पर झूमते दिखे स्टूडेंट्स और टीचर्स, झांसी के बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी का वीडियो आया सामने
Credit-(Twitter-X)

झांसी, उत्तर प्रदेश: 26 नवंबर को पूरे देश में संविधान दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर कई कॉलेज और स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. लेकिन कभी कभी इस दिवस की मर्यादा भी लोग भूल जाते है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको देखने के बाद कई लोगों ने नाराजगी जताई है. इस दौरान मशहूर गायिका सपना चौधरी के गाने भी बजाएं गए.

दरअसल 26 नवंबर को संविधान दिवस है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के झांसी के बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम रखा गया था. जहां छात्रों ने जमकर फ़िल्मी गानों पर नाच गाना किया. इसके साथ ही ऑडियंस में बैठे शिक्षक भी झूमते हुए नजर आए. इस कार्यक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये भी पढ़े:Video: शर्मनाक! कंधे पर ऑक्सीजन सिलिंडर, गोद में मासूम, झांसी के मेडिकल कॉलेज में स्ट्रेचर नहीं मिलने पर भटकने पर मजबूर हुआ गरीब परिवार

संविधान दिवस के कार्यक्रम में फ़िल्मी गानों पर झूमते दिखे छात्र 

बता दें की देश के कई स्कूलों में कॉलेजों में संविधान दिवस के दिन संविधान का वाचन किया जाता है और युवाओं और छात्रों को संविधान के बारे में जागृत किया जाता है. इस दिन पर संविधान से जुड़े कार्यक्रम किए जाते है. लेकिन इस कार्यक्रम के कारण कई लोग नाराज दिखाई दिए.