Viral Video: बाड़े में टब के साथ जमकर मस्ती करते भेड़ का वीडियो हुआ वायरल, देखकर आप भी हंसी से हो जाएंगे लोटपोट
एक भेड़ का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बाड़े में एक टब के साथ वो जमकर मस्ती करता दिखाई दे रहा है. भेड़ मस्ती करते-करते यहां से वहां पलटता है, इस मजेदार वीडियो को देखकर आप भी हंसी से लोटपोट हो जाएंगे.
Sheep Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जानवरों (Animals) के मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. जानवरों की मस्ती वाले वीडियो के साथ-साथ उनकी लड़ाई के दिलचस्प वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इसी कड़ी में एक भेड़ (Sheep) का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बाड़े में एक टब के साथ जमकर मस्ती करता दिखाई दे रहा है. भेड़ मस्ती करते-करते यहां से वहां पलटता है, इस मजेदार वीडियो को देखकर आप भी हंसी से लोटपोट हो जाएंगे. इस वीडियो को animalcritter नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दर्ज करा रहे हैं.
दरअसल, इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियो अपलोड किए जाते हैं. इस मजेदार वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए एक यूजर ने लिखा है- वह पिछले जन्म में कूंगफू मास्टर था. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा है- अब लगता है वो दोबारा कोशिश नहीं करेगा. इस वीडियो को अब तक 3,323,329 व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: चाची के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाया तो ऑस्ट्रेलियाई किसान ने ऐसे दी श्रद्धांजलि, दिल जीत लेगा यह वीडियो
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किसी बाड़े में एक भेड़ नजर आ रहा है और भेड़ के पास एक छोटा सा टब भी दिखाई दे रहा है. पहले तो भेड़ कुछ देर तक टब को गौर से देखता है और फिर उसे मस्ती सूझती है. भेड़ दौड़ते हुए टब में छलांग लगाता है और टब के साथ जमीन पर पलटकर गिर जाता है. भेड़ बार-बार टब के साथ मस्ती करता है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे कोई बच्चा खिलौने के साथ खेल रहा है.