लाखों की Harley Davidson पर टंकी बांधकर दूध बेचते शख्स का वीडियो वायरल, नजारा देख यूजर्स के उड़े होश

हाल ही में राजदूत पर एक शख्स को दूध बेचते हुए देखा गया था और अब हर्ले डेविडसन पर दूध की टंकी बांधकर एक शख्स का दूध बेचने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स के भी होश उड़ गए हैं.

हर्ले डेविडसन पर दूध बेचता शख्स (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: आमतौर पर लोगों के सामने स्टाइल मारने और अपना स्टेटस दिखाने के लिए कई लोग महंगी बाइक्स (Bikes) पर सवार होकर घूमते हैं. बेशक महंगी बाइक्स पर घूमने पर गजब का आत्मविश्वास झलकता है, लेकिन क्या कोई लाखों रुपए की कीमत वाली बाइक पर दूध बेचने का काम कर सकता है? अगर आपको ऐसा नहीं लगता है तो वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपका यह भ्रम भी दूर हो जाएगा. दरअसल, हाल ही में राजदूत पर एक शख्स को दूध बेचते हुए देखा गया था और अब हर्ले डेविडसन (Harley Davidson) पर दूध की टंकी (Milk Tank) बांधकर एक शख्स का दूध (Milk) बेचने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स के भी होश उड़ गए हैं.

इस वीडियो को amit_bhadana_3000 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 193,760 लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिनमें से एक शख्स ने लिखा है- जब एक पिता ने फैमिली बिजनेस से जुड़ने के लिए हर्ले डेविडसन देने का वादा किया हो तो कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है. यह भी पढ़ें: Stunt Viral Video: बाइक पर रॉकेट वाला पटाखा लगाकर शख्स ने किया खतरनाक स्टंट, जिसे देख दंग रह जाएंगे आप

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स लाखों रुपए की कीमत वाली बाइक हर्ले डेविडसन पर बैठकर शान से गेट के बाहर निकलता है. अगले ही पल बाइक की दोनों तरफ बंधी दूध की टंकी नजर आती है. शख्स दूध की टंकी बाइक से बांधकर दूध बेचने के लिए निकला है. आपको बता दें कि हर्ले डेविडसन एक महंगी और लग्जरी बाइक है, इसलिए इस पर सवार होकर दूध बेचते शख्स को देख लोगों के होश फाख्ता हो रहे हैं.

Share Now

\