वडोदरा: वडोदरा में एक अद्भुत और अनोखी घटना सामने आई, जहां एक युवक ने मुंह से सांप को CPR (कार्डियोपल्मोनरी रेससिटेशन) देकर उसके जीवन की रक्षा की. यह मामला वृंदावन चार रास्ता के पास घटित हुआ, जहां एक सांप अचेत अवस्था में मिला.
जैसे ही बचाव दल को इस घटना की सूचना मिली, यश तड़वी नामक एक युवा रेस्क्यूर मौके पर पहुँचा. वहाँ पहुँचकर उसने पाया कि सांप लगभग मृत-सा लग रहा था. लेकिन यश ने तुरंत CPR देने का निर्णय लिया. आश्चर्यजनक रूप से, उसकी कोशिश सफल रही और सांप में दोबारा जीवन के लक्षण दिखने लगे.
यश तड़वी ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, "जैसे ही मुझे कॉल आया, मैं तुरंत घटनास्थल पर पहुँचा. साँप देखने में मृत जैसा लग रहा था, लेकिन जब मैंने उसे हाथ में लिया तो महसूस हुआ कि उसमें हल्की-सी जान बाकी है. तब मैंने उसे मुंह से CPR देना शुरू किया. जब सांप ने जीवन के संकेत दिए, तो मुझे अपार खुशी और संतोष मिला. मैंने उसे सुरक्षित रूप से वन विभाग के हवाले कर दिया."
Vadodara youth brings Snake back to life with Mouth-to-Mouth CPRhttps://t.co/sD9KsxzYWs pic.twitter.com/aJPHRzaQDJ
— DeshGujarat (@DeshGujarat) October 16, 2024
यश ने बताया कि यह सांप प्रायः नदियों, तालाबों और झीलों के पास पाया जाता है और केवल रात के समय जमीन पर आता है. ये सांप मुख्य रूप से मछलियों और मेंढकों को अपना भोजन बनाते हैं. यद्यपि ये विषैले नहीं होते, लेकिन इनका स्वभाव चिड़चिड़ा और आक्रामक हो सकता है, इसलिए इनसे निपटते समय सावधानी बरतनी जरूरी है.
रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर करन सिंह राजपूत ने इस घटना पर कहा, "हम लोगों को साँपों को सुरक्षित पकड़ने का प्रशिक्षण दे रहे हैं. हालाँकि, साँपों को CPR देना खतरनाक हो सकता है, लेकिन इस मामले में साँप विषैला नहीं था और रेस्क्यूर के पास पर्याप्त जानकारी थी, इसलिए यह संभव हो सका. फिर भी, हम इस मामले की गहन जाँच करेंगे."
इस घटना ने लोगों का ध्यान खींचा है और यश की बहादुरी और दयालुता की प्रशंसा की जा रही है. सांप को बचाने का यह अनूठा प्रयास दर्शाता है कि जीवन की रक्षा के लिए जागरूकता और सही ज्ञान कितने महत्वपूर्ण हैं.