
Uttarkashi Tragic Accident: आजकल सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज इतना बढ़ गया है कि लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसी ही एक दुखद घटना उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से सामने आई है, जहां एक युवती रील बनाते-बनाते गंगा नदी की तेज धारा में बह गई. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, पूरा मामला उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट का है. यहां नेपाल मूल की एक महिला वहां गंगा किनारे वीडियो बना रही थी.
चश्मदीदों ने बताया कि वो तेज बहाव वाली नदी के बेहद नजदीक खतरनाक जगह पर खड़ी थी. जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, उसका संतुलन बिगड़ा और वो सीधे नदी में जा गिरी.
ये भी पढें: Viral Video: सेल्फी लेने के लिए शेर के पास पहुंच गया शख्स, फिर जो हुआ… नजारा देख हैरान हो जाएंगे आप
पैर फिसलने से गंगा में डूब गई महिला
रील बनाने के लिए लोग कुछ भी करने क तैयार हैं।
देखिए कैसे ये युवती तेज बहाव वाली नदी में उतरकर रील बना रही थी. लेकिन लहरों में उसको बैलेंस बिगाड़ गया और युवती नदी में समा गई।
मामला उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट का हैं। pic.twitter.com/liON5WcZKJ
— Priya singh (@priyarajputlive) April 16, 2025
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जब तक आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते या मदद के लिए पहुंचते, वो तेज लहरों में बह चुकी थी. मौके पर चीख-पुकार मच गई और तुरंत प्रशासन को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. लेकिन खबर लिखे जाने तक महिला का कोई पता नहीं चल पाया है.
उत्तरकाशी प्रशासन की ओर से साफ कहा गया है कि लोग रील्स या सोशल मीडिया के लिए ऐसे खतरनाक स्टंट ना करें. नदी, पहाड़ और ऐसे प्राकृतिक स्थल जितने सुंदर होते हैं, उतने ही खतरनाक भी. एक छोटी सी चूक भी जानलेवा साबित हो सकती है.
नदी किनारों पर बरतें सावधानी
ये हादसा फिर एक बार हमें ये सोचने पर मजबूर करता है कि क्या वाकई एक रील, एक वीडियो किसी की जान से ज्यादा जरूरी है?
प्रशासन ने सभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे घाटों और नदी किनारों पर पूरी सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें.