कुशीनगर दुर्गा पंडाल में एक बंदर ने देवी दुर्गा की मूर्ति के सामने झुककर और प्रसाद लेकर स्थानीय लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. वायरल वीडियो में तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के सरिसवा गांव में बने पंडाल में बंदर के पहुंचने का वीडियो वायरल हो रहा है. प्रसाद का आनंद लेने से पहले बंदर को देवी दुर्गा के सामने अपना सिर झुकाते हुए देखा जा सकता है. इस घटना ने लोगों का व्यापक ध्यान आकर्षित किया है, कई लोग जानवर के भक्तिपूर्ण व्यवहार से चकित हैं. यह भी पढ़ें: भगवान शिव के मंदिर के बाहर साष्टांग दंडवत प्रणाम करते दिखे नंदी, Viral Video देख आप भी कहेंगे हर-हर महादेव
देखें वीडियो:
“पहले पूजा, फिर काम दूजा”
कुशीनगर में एक दुर्गा पंडाल में पहुँचे बंदर ने पहले दुर्गा माता को किया प्रणाम। उसके बाद लिया मनचाहा प्रसाद। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के सरिसवा गांव में इस हैरतअंगेज़ वाक़ये का वीडियो वायरल है। pic.twitter.com/XFFXnRxCvm
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) October 25, 2023












QuickLY