अक्सर हम अपने परिवार का उस वक्त ज्यादा ध्यान रखते हैं जब किसी भीडभाड़ वाली जगहों पर घुमने जाते हैं. ऐसे में बच्चे कहीं खो न जाए उसका भी विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन कई बार ऐसे भी हादसे हो जाते हैं जहां पर परिवार से अलग होकर लापता हो जाते हैं. फिर उनकी गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया जाता है. लेकिन इसमें से कई हमेशा के लिए गुमशुदा हो जाते हैं. एक ऐसा ही मामला तब सामने आया जब एक साल का बच्चा मेट्रो में सफर करता रहा. लेकिन अच्छी बात यह है कि वो सुरक्षित परिवार को मिल भी गया है.
मामला अमेरिका के मैनहैट्टन मेट्रो का है, जहां एक साल के बच्चे ने स्ट्रालर में अकेले सफर किया. इस सफर के पीछे का किस्सा कुछ इस तरह है कि बच्चे के साथ मौजूद व्यस्क की तबियत खराब हो गई. जिसके कारण उसे 96 स्ट्रीट पर ट्रेन से उतर गया. लेकिन बच्चा पेन स्टेशन तक ट्रेन में ही रहा. इस दौरान किसी अराजकतत्व की नजर उसपर नहीं पड़ी और पुलिस उसे तलाश लिया.
यह भी पढ़ें:- कैंसर से पीड़ित बच्चे को मिला था इलाज के लिए फंड, जुआरी मां ने 93 लाख उड़ाए
पुलिस ने बच्चे को उसके परिवार से मिला दिया गया है और उसके केयरटेकर जो बच्चे के परिवार का ही मित्र है, की चिकित्सीय सहायता मिलने के बाद हालत स्थिर है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में कोई आपराधिक साजिश का संकेत नहीं मिला है. ( इनपुट आईएएनएस )