पागल कुत्ते के काटने से बछिया मरी तो खबर सुनकर बीजेपी नेता ने भी दम तोड़ा
कुत्ते के काटने से सीतापुर में अब तक 13 बच्चों की मौत (File Image)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कुत्तों का खौफ बढता चला जा रहा है. कुछ इलाकों में तो बूढ़े और बच्चे घर में रहने को मजबूर हो गए है. पागल कुत्ते के हमलें से अबतक प्रदेशभर में दर्जनों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए है तो वही मवेशी भी सुरक्षित नहीं रह पा रहे है. कई गांव खौफ में जीने के लिए मजबूर हो गए है. इस बीच कुत्तों के काटने की घटना से एक बीजेपी नेता की मौत होने की खबर है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गरौड़ी गांव निवासी व बीजेपी के बूथ अध्यक्ष मन्नू पटेल की बछिया की कुत्ते के काटने से मौत हो गयी. जब इसकी खबर मन्नू को हुई तो उनकी तबियत खराब हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल ले जाना चाहा लेकिन मन्नू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिलें के बाद अब आवारा कुत्तों का आतंक मिर्जापुर जिले में अपने चरम पर है. जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले गांव में बीस घंटे के अंदर कुत्तों ने बारह ग्रामीणों और लगभग पचास पशुओं को काटकर जख्मी कर दिया.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पिछले एक महीने के दौरान आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है. आदमखोर कुत्तों ने सीतापुर में अब तक 13 बच्चों की जान ली है. इसकी गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ही जिले का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की थी और अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश जारी किए थे.

उन्होंने जिले के दौरे के दौरान राज्य स्तर पर एक कुत्ता समिति का गठन भी किया था, लेकिन इसके उलट सीतापुर में अभी भी लोगों को आवारा कुत्तों से निजात नहीं मिली है. लखनऊ नगर निगम ने गली-मोहल्लों में बेखौफ घूमने वाले आवारा कुत्तों पर लगाम कसने के लिए जल्द ही उनकी नसबंदी की प्रकिया शुरू करेगी. नगर निगम कुत्तों की नसबंदी का अभियान लगातार तीन वर्षो तक चलाया जायेगा.