इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश में एक मां अपने बेटे पर उस वक्त बिफर गई जब वो अपने साथ दुल्हन लेकर पहुंच गया. दरअसल मां को लॉकडाउन के दौरान बेटा बाजार में ग्रोसरी की दूकान पर गया था. लेकिन जब बेटा लौटा तो उसके साथ एक दुल्हन भी थी. जिसके बाद मां का गुस्सा फूट पड़ा और फिर क्या मामला बवाल का रूप धारण कर गया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे नील रंग की शर्ट पहने बेटा खड़ा है. उसके ठीक बगल में दुल्हन खड़ी है. वहीं एक कुर्सी पर बुजुर्ग महिला बैठी हैं. जो कि लड़के की मां हैं. अपने बेटे की शादी से नाराज मां कह रही है कि वो दो महीने से घर के बाहर नहीं निकली है. लेकिन आज उन्हें निकलना पड़ा है.
वहीं बेटे की शादी का कोई प्रूफ भी नहीं है, शादी कराने वाला पंडित कहता है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही वो इसका प्रमाणपत्र देगा. बेटे से नाराज मां कह रही है कि वो बहू को घर के अंदर नहीं जाने देगी. साथ ही कह रही है कि उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी. बेटा घर से यह कह कर निकला था कि राशन लेकर आता हूं, खाना बनाऊंगा. लेकिन साथ दुल्हन लेकर आया. नाराज मां कहना है कि बेटे ने शादी की बात तक नहीं बताई. फिलहाल वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया है.
वायरल वीडियो:-
Mother sent son to buy grocery, he returned with a bride. Mom didn’t allow them to enter the house, took them to police station. Couple has no proof that they got married. The priest who got them married told them he can give a certificate only after the lockdown. 😀#UP ki batein pic.twitter.com/MPQG1MQaQY
— Smita Prakash (@smitaprakash) April 29, 2020
बता दें कि इससे पहले लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया था. जहां पर भावी दूल्हे के वीडियो कॉल पर शादी करने से इनकार कर देने पर युवती का परिवार उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गए थे. मामला काफी देर तक गरमाया रहा लेकिन बाद में दूल्हे के माता-पिता द्वारा दुल्हन के परिवार को मुआवजा देने के बाद दोनों परिवार समझौता करने के लिए राजी हो गए थे.