Unbelievable: मादा जूं में वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला 'Male Sex Organ', जो जीवित रहने के लिए सेक्स से मिटाती हैं अपनी भूख
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: Wikimedia commons)

आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह सच है कि हाल ही में वैज्ञानिकों ने मादा जूं में मेल सेक्स ऑर्गन को ढूंढ निकाला है, जिसकी मदद से वो अपनी भूख को मिटाने और जिंदा रहने के लिए सेक्स का सहारा लेती हैं. दरअसल, वैज्ञानिकों ने यह पाया कि मादा जूं की स्किन (female bark lice) में पुरुष यौन अंग (male sex organ) होता है, जिसे वो जूंओं में पेनिस विकास के तौर पर देख रहे हैं. बायोलॉजी लेटर्स (Biology Letters) में प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार, दो अलग-अलग महाद्वीपों में पाई जाने वाली मादा जूं की नस्लों ने यौन अंगों का विकास किया है. बताया जा रहा है कि ये मादा जूं जिंदा (survival) रहने के लिए खाने की नहीं. बल्कि सेक्स की भूखी (sex-hungry) होती हैं.

वैज्ञानिकों के अनुसार, मेल सेक्स ऑर्गन वाली ये जूंएं दक्षिण अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका की गुफाओं में पाई जाती हैं. गुफाओं में रहने के कारण उनके लिए खाना ढूंढना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में जिंदा रहने के लिए वो सेक्स का सहारा लेती हैं. ये मादा जूंएं अपने नर जूंओं को डंक मारती हैं और अपनी भूख को मिटाने के लिए उनके शुक्राणुओं का अधिग्रहण करती हैं, जो पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. हालांकि उनका यह सेक्स मैराथन रेस की तरह होता है.

जापान के होक्काइडो यूनिवर्सिटी (Hokkaido University) के प्रमुख अध्ययन लेखक कजुनोरी योशीजावा (Kazunori Yoshizawa) के अनुसार, ये मादा जूंएं अपने नर जूओं को 70 घंटों तक समझती और उत्तेजित करती हैं. यह भी पढ़ें: महिला ने पैरों में पहने थे सांप जैसे दिखने वाले Stockings, फिर पति ने उठाया डंडा, आगे जो हुआ उससे आप भी हो जाएंगे हैरान

इस अध्ययन में बताया गया है कि इन मादा जूंओं ने 'पेनिस' जैसे यौन अंगों का विकास किया है, तो वहीं नर जूंओं में वेजाइना की तरह एक थैली होती है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि मादा जूंओं में मेल सेक्स ऑर्गन स्वतंत्र रुप से विकसित होता है. खास यौन चयन के तहद मादा जूंएं चूजी (नकचढ़ी) होती हैं, जबकि नर निवेदन करने वाले होते हैं.

शोधकर्ताओं की मानें तो उन्होंने इस अध्ययन के दौरान नर और मादा की जोड़ी को एक-दूसरे से अलग करने की कोशिश की, लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान नर का शरीर क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि मादा के जननांग जुड़े रहे. दरअसल, मादा के इन अंगों में जकड़ कर रखने की अच्छी शक्ति होती है, जो इन्हें आम जूंओं से अलग बनाती हैं. हालांकि वैज्ञानिक अब भी इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर जूंओं में इस पेनिस नुमा यौन अंग के विकसित होने के पीछे क्या कारण है.