दूसरे फ्लोर से गिरी 2 साल की बच्ची, शख्स ने इस तरह बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल

टर्की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 साल की एक बच्ची बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर से गिर जाती है मगर एक शख्स उसके पकड़कर उसकी जान बचा लेता है.

17 वर्षीय लड़के ने बचाई 2 साल की बच्ची की जान (Photo Credits: Youtube)

टर्की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 साल की एक बच्ची बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर से गिर जाती है मगर एक शख्स उसे पकड़कर उसकी जान बचा लेता है. खबरों की माने तो  बच्ची की जान बचाने वाले शख्स का नाम फ्यूज़ी जबात (Feuzi Zabaat) है. उसकी उम्र 17 साल है. बताया जा रहा है कि वह घटनास्थल पर खड़ा था जब उसने देखा कि एक बच्ची दूसरे फ्लोर की खिड़की से नीचे गिर सकती है. उसने ऊपर देखा और उसे अहसास हुआ कि बच्ची कभी भी गिर सकती है. इसके बाद उसने अपने हाथ फैलाए और बच्ची को कैच कर लिया.

जाने बचाने वाला शख्स बच्ची के घर के पास की एक वर्कशॉप में काम करता है. इस घटना के बारे में बात करते हुए उसने  कहा कि, "अल्लाह के प्यार के लिए जो जरूरी था वही मैंने किया." रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह ठीक है. उसके घरवालों ने फ्यूज़ी जबात को शुक्रिया कहा है.

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़: लाइव शो के दौरान कोबरा सांप के काटने से हुई शख्स की मौत, सपेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि ये घटना तब हुई जब बच्ची की मां किचन में थी. ऐसा कहा जा रहा है कि लड़की के घरवालों ने इनाम के रूप में फ्यूज़ी जबात को  200 टर्किश लीराज (करीब 2393 रुपये) दिए हैं.

Share Now

\