एक शिकार के लिए आपस में भिड़े दो खूंखार बाघ, आखिर में जो हुआ... Viral Video देख नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ हिरण का शिकार कर लेता है, लेकिन उसके शिकार को छीनने के लिए दूसरा बाघ भी वहां पहुंच जाता है, जिसके चलते दोनों में जंग छिड़ जाती है.

एक शिकार के लिए आपस में भिड़े दो बाघ (Photo Credits: X)

Tiger Viral Video: जंगल में रहने वाले शिकारी जानवर खुद को जीवित रखने के लिए कमजोर जानवरों को अपना शिकार बनाते हैं. बाघ, तेंदुआ, शेर, चीता जैसे जंगली जानवरों (Wild Animals) की गिनती शिकारियों में होती है, जो अक्सर घात लगाकर बैठे रहते हैं और मौका पाते ही अपने शिकार (Prey) का काम तमाम कर देते हैं. इन जानवरों के लिए शिकार करना जितना महत्वपूर्ण होता है, शिकार करने के बाद अपने शिकार को दूसरों से बचाना उनके लिए उतना ही चुनौतीपूर्ण भी होता है, क्योंकि कई बार शिकार छीनने के लिए दूसरे शिकारी जानवर भी मौके पर पहुंच जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बाघ (Tiger) हिरण (Deer) का शिकार कर लेता है, लेकिन उसके शिकार को छीनने के लिए दूसरा बाघ भी वहां पहुंच जाता है, जिसके चलते दोनों में जंग छिड़ जाती है.

एक शिकार के लिए लड़ते दो बाघों के इस वीडियो को एक्स पर @rameshpandeyifs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मोबाइल कैमरों ने प्राकृतिक इतिहास और पशु नैतिकता के ऐसे दुर्लभ क्षणों को कैद करने के बेहतर अवसर दिए हैं. इस वीडियो को अब तक 103.4k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: घास में छिपकर बैठे नन्हे हिरण पर बाघ ने मारा झपट्टा, दबोच ली गर्दन और फिर जो हुआ... देखें Viral Video

शिकार के लिए आपस में भिड़े दो बाघ

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ ने हिरण का शिकार किया था और वो उसे खाने ही वाला था कि तभी वहां पर दूसरा बाघ पहुंच जाता है और मरे हुए हिरण पर कब्जा जमाने की कोशिश करता है. जिस बाघ ने हिरण का शिकार किया था वो दूसरे वाले बाघ से आकार में छोटा था, बावजूद इसके वो अपने शिकार के लिए बड़े वाले बाघ से भिड़ गया. हालांकि बाद में दोनों शांत हो गए, लेकिन बड़ा वाला बाघ शिकार को अपने कब्जे में लेकर वहां से जाने लगा और छोटा वाला बाघ चुपचाप देखता रहा.

Share Now

\