क्या आपने कभी सुना है कि किसी फल की नीलामी हुई है. वो भी 32 लाख रूपये में. फलों की यह नीलामी जापान में हुई है. जापान के युबरी (Yubari) शहर में शुक्रवार दो खरबूजे 50 लाख येन (करीब 32 लाख रुपये) में नीलाम हुए. कैंटालोप किस्म के इन खरबूजों की खासियत इनका नारंगी रंग का गूदा और शानदार मिठास है.
इन्हें सापोरो के थोक बाजार में नीलाम किया गया. देश में इस साल खेती के नए सीजन की यह पहली नीलामी थी.मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनी में इन खरबूजों को 29 मई तक रखा जाएगा.
जापान में यह समय खेती के नए सीजन के तौर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. शानदार किस्म के खरबूजों की खरीदारी यहां किसी ट्राफी पाने से कम नहीं मानी जाती. खरबूजे के गोल आकार से भी उनकी कीमत बढ़ जाती है.