दो हाथी एक-दूसरे को किस करते आए नजर, हाथियों के रोमांस का वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर जंगली जानवरों (Wild Animals) के कई दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. खासकर हाथियों (Elephants) की विशेषता वाले वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं. नन्हे हाथियों की अटखेलियां हो या फिर उनका खेलना-कूदना, उनके हर वीडियो खूब वायरल होते हैं. यहां सवाल है कि क्या आपने कभी दो हाथियों को प्यार से एक-दूसरे को किस (Elephants Viral करते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो हम आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर दो हाथियों के किसिंग का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपके खराब मूड को पल भर में खुशनुमा बना सकता है. इतना ही नहीं इस वीडियो को आप बार-बार देखना भी चाहेंगे.
इस वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एलिफेंट किसेस… 3 अक्टूबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 17.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 458 लोगों ने रीट्वीट और 3,124 लोगों ने लाइक किया है. बता दें कि शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट केन्या स्थित एक संगठन है, जो बचाव, पुनर्वास और अनाथ हाथी के बच्चों की रिहाई के लिए काम करता है. यह भी पढ़ें: Elephant Viral Video: यात्रियों से भरी बस पर फूटा हाथी का गुस्सा, वायरल वीडियो में देखें कैसे ड्राइवर ने किया इस स्थिति का सामना
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है दो हाथी एक-दूसरे को प्यार से किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वो सूंड से सूंड को टकराकर एक-दूसरे से प्यार जता रहे हैं. यह वीडियो इतना प्यारा है कि लोग इसे न सिर्फ बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं, बल्कि इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक ने लिखा है- मेरे लिए कुछ किस बचाकर रखें, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- मैं एक को पसंद करूंगा और एक ने कमेंट करके कहा है कि उसने इससे प्यारी चीज पहले कभी नहीं देखी.