Amethi Train Viral Video: अमेठी में ट्रेन की इंजन को धक्का लगाकर पहुंचाया गया स्टेशन, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रेलवे विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. दरअसल, डीएमयू ट्रेन बीच रास्ते पटरी पर ही खराब हो गई, जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों द्वारा ट्रेन को मेन लाइन से हटाकर लूप लाइन पर ले जाया गया. ट्रेन को कर्मचारियों द्वारा धक्का लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.

यह मामला निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का है, जहां सुल्तानपुर की तरफ से आए अधिकारी डीएमयू ट्रेन से लखनऊ की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक स्टेशन के बाहर ही ट्रेन रुक गई. ट्रेन के मेन लाइन पर खराब होने के कारण कई अन्य ट्रेनों का भी आवागमन प्रभावित हो गया. काफी प्रयासों के बाद भी डीएमयू ट्रेन को दुरुस्त नहीं किया जा सका.

जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने मेन लाइन से डीएमयू ट्रेन को धक्का देकर लूप लाइन पर शिफ्ट कर दिया। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग ट्रेन को धक्का लगा रहे हैं। आसपास स्थानीय लोग मौजूद हैं.

इस पूरे मामले  आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि यह डीपीसी ट्रेन है, जिस पर अधिकारी लोग बैठकर निरीक्षण करते हैं. ये आउटर पर खराब हो गई थी. जिसके बाद रेलवे के कर्मचारियों के द्वारा धक्का मारकर स्टेशन पर लाया गया. बाद कमी सुधारने के बाद इसे आगे के लिए रवाना कर दिया गया.