निर्धारित समय से पहले पहुंची ट्रेन तो नहीं रहा यात्रियों की खुशी का ठिकाना, रतलाम स्टेशन पर करने लगे डांस (Watch Viral Video)

ऐसा नजारा बहुत कम ही देखने को मिला होगा, जब ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले पहुंची हो. हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला रतलाम रेलवे स्टेशन पर, जहां ट्रेन अपने निर्धारित समय से काफी पहले पहुंच गई. ट्रेन को समय से पहले प्लेटफॉर्म पर देखकर यात्रियों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा और वो प्लेटफॉर्म पर ही जमकर डांस करने लगे.

स्टेशन पर खुशी से झूमने लगे यात्री (Photo Credits: Koo)

Viral Video: लंबी दूरी की ट्रेनों से सफर करके अपनी-अपनी मंजिल तक जाने वाले यात्री (Passengers) अक्सर समय से काफी पहले ट्रेन (Train) पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर पहुंच जाते हैं. ऐसे में अक्सर जब ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट आती है तो लोग निराश होकर भारतीय रेल (Indian Railway) को कोसना शुरु कर देते हैं. हालांकि ऐसा नजारा बहुत कम ही देखने को मिला होगा, जब ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले पहुंची हो. हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला रतलाम रेलवे स्टेशन (Ratlam Railway Station) पर, जहां ट्रेन अपने निर्धारित समय से काफी पहले पहुंच गई. ट्रेन को समय से पहले प्लेटफॉर्म पर देखकर यात्रियों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा और वो प्लेटफॉर्म पर ही जमकर डांस करने लगे.

दरअसल, यात्रियों ने खुशी से गरबा करना तब शुरु कर दिया जब बांद्रा-हरिद्वार ट्रेन बुधवार की रात 10 बजकर 15 मिनट पर पहुंच गई. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 20 मिनट पहले ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई, जिसके बाद यात्रियों में गजब की खुशी देखने को मिली और वो जमकर गरबा करने लगे. इस वीडियो को रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कू ऐप पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मजा मा, हैप्पी जर्नी... यह भी पढ़ें: Viral Video: रेलवे ट्रैक को पार कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए शख्स ने किया सीढ़ी का इस्तेमाल, वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

Koo App

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई यात्री खुशी-खुशी गरबा करते नजर आ रहे हैं. यह नजारा रतलाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 का बताया जा रहा है. ट्रेन के जल्दी आने की खुशी में जब कुछ लोग गरबा करना स्टार्ट करते हैं तो उनके साथ और लोग भी शामिल हो जाते हैं, फिर देखते ही देखते स्टेशन का पूरा नजारा ही बदल जाता है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Share Now

\