अपनी मां की रक्षा के लिए शख्स से जा भिड़ा नन्हा गैंडा, गुस्साए जानवर ने सींग से किया हमला (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हे गैंडे को लगता है कि उसकी मां खतरे में है, इसलिए वो गुस्से में आकर शख्स से भिड़ जाता है और अपनी सींग से उस पर हमला करने लगता है.

अपनी मां की रक्षा के लिए शख्स से जा भिड़ा नन्हा गैंडा, गुस्साए जानवर ने सींग से किया हमला (Watch Viral Video)
नन्हे गैंडे ने शख्स पर किया हमला (Photo Credits: X)

Baby Rhino Viral Video: इंसानों में जैसे मां और बच्चे के बीच प्यार का अटूट बंधन देखने को मिलता है, उसी तरह का खूबसूरत रिश्ता जानवरों में भी देखने को मिलता है. एक तरफ जहां मां अपने बच्चे की सलामती के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने से पीछे नहीं हटती है तो वहीं दूसरी तरफ बच्चे भी अपनी मां को खतरे में देखकर उनकी हिफाजत करने के लिए खुद को जोखिम में डालने से पीछे नहीं हटते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्हे गैंडे (Baby Rhino) को लगता है कि उसकी मां खतरे में है, इसलिए वो गुस्से में आकर शख्स से भिड़ जाता है और अपनी सींग से उस पर हमला करने लगता है.

दिल छू लेने वाले इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- बच्चे अपनी मां के लिए हमेशा खड़े रहते हैं, जबकि एक अन्य ने लिखा है- ये नन्हा गैंडा तो अपनी मां की रक्षा के लिए पूरी दुनिया से लड़ने को तैयार है. यह भी पढ़ें: Viral Video: सड़क पर तूफानी रफ्तार में दौड़ता दिखा गैंडा, जानवर से बचने के लिए भागते दिखे लोग

नन्हे गैंड ने किया शख्स पर हमला

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गैंडा गुस्से में आगबबूला होकर शख्स से भिड़ जाता है. गैंडा अपनी सींग से शख्स पर हमला करने लगता है. दरअसल, उसकी बीमार मां को देखने के लिए डॉक्टर वहां पहुंचता है, लेकिन उसे देख गैंडे को लगता है कि उसकी मां खतरे में है, इसलिए वो अपनी मां की रक्षा करने के लिए डॉक्टर को ही सींग से मारने लगता है. हालांकि नन्हे गैंडे के हमले के बीच किसी तरह से डॉक्टर मादा गैंडे के पास पहुंचता है और उसका इलाज करता है.


संबंधित खबरें

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर की प्रसिद्ध मिठाई की दुकान के सामान में निकले कीड़े, VIDEO वायरल

Kaushambi News: 'कंबल खत्म हो गए, आने पर दे देंगे...', ठंड से बचने के लिए गुहार लगाता रहा नेत्रहीन बुजुर्ग, अधिकारियों ने नहीं दिखाई मानवता (Watch Video)

VIDEO: गाजियाबाद के एसीपी ऑफिस में दो कांस्टेबल ने ली रिश्वत, कैमरे में कैद हुई घटना, दोनों हुए सस्पेंड

Viral Video: ओडिशा के नयागढ़ जंगल में शावक के साथ दिखा मेलेनिस्टिक तेंदुआ, अद्भुत नजारा कैमरे में हुआ कैद

\