Viral Video: सफारी गाड़ी के आगे शाही अंदाज में सैर करता दिखा बाघ, जंगल से अद्भुत नजारा आया सामने

सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ पर्यटकों के सफारी वाहन के आगे शाही अंदाज में सैर करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान उसका अंदाज देखते ही बन रहा है, जो लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा है.

सफारी वाहन के आगे टहलता बाघ (Photo Credits: X)

Tiger Viral Video: वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) अक्सर जानवरों (Animals) को करीब से देखने के लिए जंगल सफारी (Jungle Safari) की मदद लेते हैं. जंगल सफारी के दौरान कई जंगली जानवरों को अपनी आंखों से बेहद करीब से देखने का मौका मिलता है. हालांकि कई बार जानवर पर्यटकों पर आक्रामक भी हो जाते हैं, जबकि कई बार वो अपने अंदाज में पर्यटकों के सामने टहलते हुए दिखाई देते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बाघ (Tiger) पर्यटकों के सफारी वाहन के आगे शाही अंदाज में सैर करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान उसका अंदाज देखते ही बन रहा है, जो लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा है.

इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी रमेश पांडे ने @rameshpandeyifs नाम के अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- तुल्ली पुलिया नर...! सुरक्षित दूरी बनाए रखना बेहतर है. वीसी: राज सिंह क्सीनन. यह भी पढ़ें: शिकार की तलाश में भटक रही थी बाघिन, अचानक पीछे से आ गया भालू, फिर जो हुआ... (Watch Viral Video)

सफारी वाहन के आगे टहलता बाघ

बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के दुधवा टाइगर रिजर्व से लिया गया है, जिसमें जंगल के रास्ते में सफारी वाहन के आगे शाही तुल्ली पुलिया (रुस्तम) नाम का नर बाघ टहलता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि बाघ के पीछे सफारी जीपें सुरक्षित दूरी पर चल रही हैं. इस नजारे ने इंटरनेट पर न सिर्फ सुर्खियां बटोरी, बल्कि प्रकृति प्रेमियों और वन्यजीव प्रेमियों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया.

Share Now

\