Viral Video: पन्ना टाइगर रिजर्व में साथ घुमता दिखा बाघ का परिवार, दुर्लभ नजारे का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से बाघों से जुड़ा एक मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ अपने परिवार के साथ जंगल में आराम से टहलते हुए नजर आ रहा है और यह नजारा लोगों को लुभा रहा है.

एक साथ टहलता बाघ का परिवार (Photo Credits: X)

Viral Video: वाइल्ड लाइफ (Wild Life) से प्यार करने वाले लोग अक्सर जंगली जानवरों (Wild Animals) को बेहद करीब से देखने की ख्वाहिश रखते हैं और इसके लिए वो जंगल सफारी पर निकल जाते हैं. जंगल सफारी के दौरान कई वन्यजीवों को एकदम नजदीक से देखने का मौका मिलता है. कई बार ऐसे मनमोहक दृश्य भी आंखों के सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल भी हो जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) से बाघों (Tigers) से जुड़ा एक मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बाघ अपने परिवार के साथ जंगल में आराम से टहलते हुए नजर आ रहा है और यह नजारा लोगों को लुभा रहा है.

इस वीडियो को @PannaTigerResrv नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है-आज सुबह की सफारी मडला गेट. शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 39.7k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. यह भी पढ़ें: Maharashtra: यवतमाल के टिपेश्वर टाइगर रिजर्व में स्थित रिसॉर्ट में पहुंचा बाघ, यह अभ्यराण्य 20 बाघों का है निवास स्थान

देखें वीडियो-

एक यूजर ने लिखा है- साफ-सुथरा, एक जगह पर ज्यादा भीड़ नहीं, जबकि एक अन्य ने लिखा है- देखने का आनंद लें. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ परिवार पहले तो पेड़ के नीचे आराम फरमाता है, फिर वो वहां से उठकर जंगल के अंदर जाने लगते हैं. करीब 4 शेर एक साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं और यह नजारा जंगल सफारी पर गए लोगों को खूब पसंद आया, इसलिए उनमें से किसी ने इस लम्हे के कैमरे में कैद कर लिया.

Share Now

\