चीते के तीन नन्हे शावकों ने शुतुरमुर्ग पर किया हमला, पल भर में अपने शिकार को ऐसे किया ढेर (Watch Viral Video)

शुतुरमुर्ग पर चीता के तीन नन्हे शावकों द्वारा खतरनाक हमले का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन शावक मिलकर एक शुतुरमुर्ग पर जानलेवा हमला करते हैं और यहां हैरान होने वाली बात तो यह है कि तीनों मिलकर पल भर में ही अपने शिकार को ढेर कर देते हैं.

चीते के तीन नन्हे शावकों ने शुतुरमुर्ग पर किया हमला, पल भर में अपने शिकार को ऐसे किया ढेर (Watch Viral Video)
शुतुरमुर्ग पर तीन नन्हे चीता ने किया हमला (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानवरों (Animals) की विशेषता वाले वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. इन वीडियोज में कभी जानवरों के बीच दोस्ताना व्यवहार देखने को मिलता है तो कभी जानवरों के बीच खतरनाक लड़ाई (Dangerous Fight) देखने को मिलती है. खासकर, जंगल के शिकारी जानवरों में शुमार शेर, बाघ, चीता और तेंदुए द्वारा अन्य जानवरों का शिकार करने वाले वीडियो अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. इसी कड़ी में शुतुरमुर्ग (Ostrich) पर चीता के तीन नन्हे शावकों (Cheetah Cubs) द्वारा खतरनाक हमले का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन शावक मिलकर एक शुतुरमुर्ग पर जानलेवा हमला करते हैं और यहां हैरान होने वाली बात तो यह है कि तीनों मिलकर पल भर में ही अपने शिकार को ढेर कर देते हैं.

दरअसल, चीता शावकों के इस हमले में शुतुरमुर्ग को संभलने का मौका ही नहीं मिल पाता है और वो आसानी से उनका शिकार बन जाता है. इस वीडियो को nature27_12 नाम के अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- इसलिए चीता शुतुरमुर्ग से भी तेज दौड़ता है. वहीं कुछ लोगों ने इमोजी शेयर करके अपना रिएक्शन दिया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: शेरनी से बचने के लिए पानी में कूदी भैंस, मगरमच्छ ने बनाया शिकार, उसके बाद जो हुआ...

देखें वीडियो-

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे चंद सेकेंड के इस वीडियों में आप देख सकते हैं किस तरह से चीता के तीन नन्हे शावक अचानक से शुतुरमुर्ग पर धावा बोल देते हैं. तीनों मिलकर शुतुरमुर्ग को इस तरह से घेर लेते हैं कि उसे न संभलने का मौका मिलता है और न ही वहां से भागने का. ये तीनों शावक पल भर में ही अपनी एकता और ताकत के दम पर शुतुरमुर्ग को ढेर कर देते हैं. यह नजारा देखकर आप भी यकीनन हैरान हो जाएंगे.


संबंधित खबरें

VIDEO: डेनवर एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में आग, यात्रियों ने विंग से कूदकर बचाई जान

खाने में पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद चीन की मशहूर रेस्तरां चेन Haidilao हजारों ग्राहकों को देगा मुआवज़ा, देखें वायरल वीडियो

Man Slaps Giant Cobra: शख्स ने विशालकाय कोबरा को परेशान किया और मारे थप्पड़, देखें वायरल वीडियो

Iran’s Hormuz Island Turning Red: ईरान के होर्मुज द्वीप के लाल होने का वीडियो वायरल, जानें इसके पीछे का साइंस

\