दुनिया में पहली बार Drone से की गई किडनी की डिलीवरी, 10 मिनट में तय की 5 किलोमीटर की दूरी
किडनी ले जाता हुआ ड्रोन, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

अब तक आपने ड्रोन (Drone) का इस्तेमाल शूटिंग और जासूसी करने के लिए सुना होगा. अमेरिका में ड्रोन का इस्तेमाल किडनी डिलीवरी के लिए किया गया. अमेरिका से वहां के मैरीलैंड अस्पताल में सक्सेसफुल किडनी डिलीवरी की गई है. दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ है जब Drone से किडनी की डिलीवरी की गई है. खबरों के मुताबिक ड्रोन से किया गया यह प्रयोग सफल रहा और किडनी ट्रांसप्लांट भी सफल हुआ. ड्रोन ने 5 किलोमीटर की दूरी 10 मिनट में तय की. ड्रोन डेवलपर्स का कहना है कि ड्रोन से बॉडी ऑर्गन की डिलीवरी ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए सबसे तेज, सबसे सुरक्षित और कम खर्चिला माध्यम बन सकता है.

ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए अंगों की डिलीवरी के लिए नियमित विमान का उपयोग करना आमतौर पर ठीक काम करता है, लेकिन जब उड़ानें देरी से चलती हैं या जब विमान दूरदराज के क्षेत्रों में नहीं उतर सकते हैं, तो समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसलिए उन जगहों पर किडनी लेकर पहुंचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अमेरिका में किडनी डिलीवरी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. ड्रोन में किडनी को एक सील कार्गो डिब्बे में रखा गया था. जिसे एचओएमएएल (HOMAAL) मानव अंग निगरानी और लंबी दूरी की यात्रा के लिए गुणवत्ता आश्वासन उपकरण) में रखा गया था ड्रोन को लगातार जीपीएस के जरिए ट्रैक किया जा रहा था. ताकि वे यह सुनिश्चित कर सकें कि अंग सही रास्ते पर जा रहा है या नहीं.

यह भी पढ़ें: मुंबई: पहली बार लोकल ट्रेन में ट्रांसप्लांट के लिए लाया गया ह्यूमन ऑर्गन, 35 मिनट में पहुंचे हॉस्पिटल

डॉक्टर जोसेफ आर. यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड के असिस्‍टेंट प्रोफेसर हैं. उन्होंने यह टीम लीड की थी. उन्होंने बताया कि एक दफा किडनी को मरीज तक पहुंचने में 29 घंटे लगे थे. जिसके बाद उन्हें ड्रोन से मानव अंग डिलीवरी करने का नेक खयाल आया. वो कहते हैं कि इस ड्रोन का मेडिकल क्षेत्र में आना एक नई पहल है.