Thirsty Snake: सांप को लगी प्यास तो ग्लास में ही डाल दिया मुंह, एक झटके में सारा पानी गटक गए नागराज (Watch Viral Video)

कई लोग सांपों के साथ खेलते हैं, उनके साथ दोस्ताना व्यवहार करते हैं. सांपों को नहलाने और उन्हें पानी पिलाने वाले वीडियो भी आपने कभी न कभी देखे होंगे. इसी कड़ी में एक प्यासे सांप का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्यासे नागराज ग्लास में ही अपना मुंह डाल लेते हैं और एक झटके में सारा पानी गटक जाते हैं.

गिलास में मंह डालकर पानी पीना सांप (Photo Credits: Instagram)

Thirsty Snake Viral Video: सांप (Snake) भले ही आकार में बड़ा हो या छोटा, लेकिन उसे देखकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाते हैं. कई लोग तो सांप का नाम सुनते ही इतने ज्यादा खौफजदा हो जाते हैं, जैसे कि उन्होंने साक्षात सांप के दर्शन ही कर लिए हों. हालांकि ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो सांपों से प्यार करते हैं और उनके साथ बेखौफ होकर पेश आते हैं. कई लोग सांपों के साथ खेलते हैं, उनके साथ दोस्ताना व्यवहार करते हैं. सांपों (Snakes) को नहलाने और उन्हें पानी पिलाने वाले वीडियो भी आपने कभी न कभी देखे होंगे. इसी कड़ी में एक प्यासे सांप (Thirsty Snake) का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें प्यासे नागराज ग्लास में ही अपना मुंह डाल लेते हैं और एक झटके में सारा पानी गटक जाते हैं.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं, जबकि शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 349,177 लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है-पानी पीने के दौरान सांप ने अपनी पलकें तक नहीं झपकाईं, जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है- यह वाकई में काफी प्यासा था. यह भी पढ़ें: Snake Bite: सांप से पंगा लेने का शख्स को हुआ बड़ा पछतावा, नागराज के जहर ने कर दिया चेहरे का ऐसा हाल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नागराज को प्यास लगी है और ग्लास में पानी देखकर सांप अपना मुंह ग्लास में डाल देता है. इसके बाद वो एक सांस में गट-गट करके सारा पानी पीने लगता है. देखते ही देखते वो एक झटके में सारा पानी पी जाता है. सांप जिस तरह से पानी पीता है, उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि नागराज को बहुत प्यास लगी थी.

Share Now

\