प्यास लगी तो हाथी ने अपनी सूंड से नल चलाकर पिया पानी, लोगों ने कहा- कितना समझदार है यह जानवर (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी प्यास लगने पर अपनी सूंड से नल चलाकर पानी पीते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर सुशांता नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. नल से पानी पीते हाथी को देख लोग यह कहने से खुद को नहीं रोक पाए कि यह जानवर कितना समझदार है.
हाल ही में केरल (Kerala) में एक गर्भवती हथिनी (Pregnant Elephant) को पटाखों से भरा अनानास खिलाकर उसकी हत्या करने का खौफनाक मामला सामने आया था, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. इस घटना ने जहां लोगों के अमानवीय चेहरे को उजागर किया तो वहीं कई जानवरों की सूझबूझ और समझदारी उन्हें इंसानों से बेहतर भी बनाता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी (Elephant) प्यास लगने पर अपनी सूंड से नल चलाकर पानी पीते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर (Indian Forest Service Officer) सुशांता नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. नल से पानी पीते हाथी को देख लोग यह कहने से खुद को नहीं रोक पाए कि यह जानवर कितना समझदार है.
करीब 38 सेकेंड से इस वीडियो क्लिप को लोग काफी पसंद कर रहे है और यह तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ सुशांता नंदा ने कैप्शन लिखा है- हाथी को सबसे बुद्धिमान जानवर माना जाता है. इसे दयालु जानवर भी कहा जाता है. वीडियो पर कमेंट कर कई लोगों ने कहा है कि यह जानवर कितना समझदार है. यह भी पढ़ें: Pregnant Elephant Death In Kerala: गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में कार्रवाई, अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, पटाखों से भरा अनानास खाने के चलते गई जान
देखें वीडियो-
दरअसल, यह वायरल वीडियो एक चिड़ियाघर का है, जिसमें हाथी एक केज के भीतर दिखाई दे रहा है. बहुत सारे लोग हाथी के केज के बाहर घूमते और हाथी को देखते हुए नजर आ रहे हैं. हाथी केज में रखे पानी के ऊपर-ऊपर चलता है और उसे जब प्यास लगती है तो वह सूंड से नल चलाकर पानी पीने लगता है, जबकि वहां मौजूद लोग इस अद्भुत नजारे का आनंद लेते दिख रहे हैं.