शख्स अपनी खुद की कब्र देखकर हुआ हैरान, लोग समझ बैठे थे मरा हुआ

स्कॉटलैंड के एक कब्रिस्तान में 75 वर्षीय व्यक्ति अपनी ही कब्र देख कर हैरान रह गया. जिसके बाद उसे एहसास हुआ कि इसी वजह से उसकी सोशल लाइफ पूरी तरह से ख़त्म हो चुकी है, 4 महीने से उसे कोई फोन नहीं आया क्योंकि लोगों ने उसे मरा हुआ समझ रखा है. इन सब के लिए उसने अपनी पूर्व पत्नी को दोषी ठहराया है.

एलन हाटल अपनी कब्र के साथ, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube Grab)

स्कॉटलैंड (Scotland) के एक कब्रिस्तान में 75 वर्षीय व्यक्ति अपनी ही कब्र देख कर हैरान रह गया. जिसके बाद उसे एहसास हुआ कि इसी वजह से उसकी सोशल लाइफ पूरी तरह से ख़त्म हो चुकी है, 4 महीने से उसे कोई फोन नहीं आया क्योंकि लोगों ने उसे मरा हुआ समझ रखा है. इन सब के लिए उसने अपनी पूर्व पत्नी को दोषी ठहराया है. स्कॉटलैंड में फॉरफ़र (Forfar) के एलन हाटल (Alan Hattel) ने कब्रिस्तान में अपनी खुद की कब्र देखने के बाद घोषणा की कि वह अभी भी जीवित है और लोगों के सामने ये बात क्लियर करना चाहते हैं.

स्थानीय मीडिया से बात करते हुए, हाटल ने कहा कि स्कॉटलैंड के फॉर्फर में न्यूमोंथिल सिमेट्री (Newmonthill Cemetry ) में स्थित हेडस्टोन को उनकी जानकारी के बिना रखा गया था. 75 वर्षीय शख्स ने बताया कि,'वह इस बात को लेकर उलझन में थे कि किसी ने उन्हें 4 महीनों से फोन क्यों नहीं किया? जब उन्होंने खुद की कब्र देखि तो उन्हें समझ आया कि लोगों ने उन्हें मरा हुआ समझ रखा है. हाटल ने कहा कि,' उन्होंने कभी नहीं चाहा कि उनकी मौत के बाद उन्हें दफनाया जाए बल्कि अपनी मौत के बाद वो अपना दाह संस्कार चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: ओडिशा: मरा हुआ शख्स अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट पर हिलाने लगा सिर, परिवार और लोग डरकर भागे

हाटल नेअपनी पूर्व पत्नी पर इस कृत्य का आरोप लगाया है, उनका कहन है कि उनकी पूर्व पत्नी के साथ उनके दो बड़े बेटे भी रहते हैं और वो 26 साल से उससे अलग रहती है. हाटल का दावा है कि उनकी और पूर्व पत्नी के बीच कोई दुश्मनी नहीं है, ऐसा करने के लिए उसे किसी ने उकसाया होगा.

Share Now

\