ओडिशा: मरा हुआ शख्स अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट पर हिलाने लगा सिर, परिवार और लोग डरकर भागे
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

ओडिशा: 13 अक्टूबर रविवार को एक 52 वर्षीय व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत हो गई. शख्स को जब श्मशान घाट लाया गया, तब अंतिम संस्कार से कुछ देर पहले कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. कोस्टल गंजम जिले के सोरड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के लाऊखला गांव के सीमांचल मलिक रविवार को बकरियां चराने के लिए जंगल गए थे. इस दौरान वो जंगल में बेहोश हालत में पाए गए. उनके बिजली की चपेट में आने की वजह से परिवार को लगा कि सिमांचल मालिक की मौत हो गई है. उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय परिवार वालों और गांव के लोगों ने मरा हुआ समझ लिया और उन्हें श्मशान घाट ले जाया गया. लेकिन जैसे ही उनके रिश्तेदारों ने उन्हें चिता पर लिटाने के लिए उनके कपड़े उतारने लगे वो उठ गए. ये देखकर सभी डर गए और वहां से भाग गए.

बाद में सीमांचल का परिवार उन्हें सोरड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. इस बारे में जब सीमांचल मलिक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, 'मुझे पिछले 4 दिनों से बुखार था. शनिवार की सुबह, मैं जंगल में अपनी बकरियों को चराने गया था, इस दौरान मैं बेहोश हो गया. जब मेरे कपड़े उतारे जा रहे थे तो मैं होश में आ गया और उठ बैठा.

यह भी पढ़ें: तेलंगाना: डॉक्टर्स ने कर दिया था ब्रेन डेड घोषित, रोती-बिलखती मां की चीख सुन बेटे की आंखो से बहने लगे आंसू, हुआ जिंदा

बता दें कि ऐसा ही एक मामला बिहार के गया में सामने आया था, जहां शख्स को अंतिम संस्कार के लिए जब श्मशान घाट लाया गया तो वो उठकर बैठ गया.