Viral Video: प्रभु देवा के गाने पर शख्स ने किया ऐसा डांस, लोगों ने कहा, ‘यही हैं माइकल जैक्सन के इंडियन चाचा’

टैलेंट की पहचान उम्र या खूबसूरती से नहीं, बल्कि मेहनत और जुनून से होती है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अधिक उम्र का शख्स धमाकेदार डांस करते नजर आ रहा है.

Photo- Instagram/@skmoshin_khan786

Viral Video: टैलेंट की पहचान उम्र या खूबसूरती से नहीं, बल्कि मेहनत और जुनून से होती है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अधिक उम्र का शख्स धमाकेदार डांस करते नजर आ रहा है. शुरुआत में उसके डांस मूव्स थोड़े अजीब और भ्रमित करने वाले लगे, लेकिन बाद में वह कुछ ऐसे धमाकेदार स्टेप्स करता है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं. वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘skmoshin_khan786’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों ने इस वीडियो पर ढेर सारे मजेदार और तारीफ भरे कमेंट्स किए.

एक यूजर ने कहा कि शुरुआत थोड़ी अजीब थी, लेकिन अंत जबरदस्त था. दूसरे यूजर ने लिखा, "उम्र सिर्फ एक नंबर है." तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "क्या ये माइकल जैक्सन के अंकल हैं?"

ये भी पढें: Viral Video: क्लास में पीछे वाली बेंच पर प्याज-टमाटर काटकर भेल बना रहा था छात्र, हरकत देख लोगों ने जमकर लिए मजे

‘यही हैं माइकल जैक्सन के इंडियन चाचा’

'मुकाबला' गाने पर डांस करते हुए व्यक्ति का यह 'वीडियो' लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. यह 1994 में आई फिल्म 'कधलन' का हिट गाना है, जिसमें न केवल दमदार म्यूजिक था बल्कि प्रभु देवा के डांस मूव्स ने इसे आइकॉनिक बना दिया. हालांकि, इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की शुरुआत के स्टेप्स लोगों को थोड़ा अजीब लगे, पर जैसे ही उसने असली डांस शुरू किया, वह भीड़ की वाहवाही लूट ले गया.

Share Now

\