Diesel Paratha Viral Video: 'डीजल पराठा' बनाने वाले ने मांगी माफी, कहा- सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया था वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों "डीजल पराठा" का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि चंडीगढ़ में एक फूड वेंडर पराठों को पकाने के लिए डीजल का इस्तेमाल करता है.

Photo- ANI & X

Diesel Paratha Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों 'डीजल पराठा' का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि चंडीगढ़ में एक फूड वेंडर पराठों को पकाने के लिए डीजल का इस्तेमाल करता है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने स्वास्थ्य प्रति ऐसी लापरवाही पर चिंता जताई थी और खाद्य विभाग से कार्रवाई की अपील की थी. हालांकि, अब ढाबे के मालिक ऐसे दावों का खंडन किया है.

ढाबे के मालिक चन्नी सिंह ने बताया कि वह न तो 'डीज़ल पराठा' जैसी कोई चीज बनाते हैं और न ही ग्राहकों को ऐसी कोई चीज परोसते हैं. एक ब्लॉगर ने सिर्फ मनोरंजन के लिए वह वीडियो बनाया था.

ये भी पढ़ें: VIDEO: इंडोनेशिया में हवाई जहाज से नीचे गिरा एयरलाइन कर्मचारी, हादसे का वीडियो हुआ वायरल

'डीजल पराठा जैसी कोई चीज नहीं है'

चन्नी सिंह ने आगे कहा कि यह सामान्य ज्ञान है कि कोई भी पराठा डीजल में नहीं पकाया जा सकता है. मुझे नहीं पता था कि वीडियो वायरल हो जाएगा. इस वीडियो को शूट करने वाले ब्लॉगर ने भी इसे हटा दिया है और लोगों से माफी मांगी है. हम केवल खाद्य तेल का उपयोग करते हैं और लोगों को स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराते हैं. हम यहां से लंगर की आपूर्ति भी करते हैं. हम लोगों के जीवन से नहीं खेलते हैं.

डीजल में पराठे तलने का यही वीडियो हुआ था वायरल

दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक फूड वेंडर पराठों को पकाने के लिए डीजल का इस्तेमाल करता है. यहां सड़क किनारे एक रेस्तरां में एक आदमी द्वारा आटा गूंथने के बाद उसमें आलू की फिलिंग होती. इसके बाद वह इसे कड़ाही में सेंकता है और पराठे पर बहुत ज्यादा मात्रा में तेल डालता है. जब एक फूड व्लागर उससे पूछता है कि वो क्या पका रहा है, तो वह कहता है कि वो 'डीजल पराठा' बना रहा था.

Share Now

\