Gadchiroli Leopard Video: रात के अंधेरे में शिकार करने पहुंचा तेंदुआ, लेकिन गलती से खुद ही कुएं में जा गिरा, गडचिरोली की घटना से परिसर में खलबली

मुर्गियों के चक्कर में एक तेंदुआ गांव में पहुंचा, लेकिन मुर्गियां तो नहीं मिली, लेकिन उसके ही जान पर आफत आ गई. अंधेरे में तेंदुआ कुएं में जा गिरा.

Credit -IANS

मुर्गियों के चक्कर में एक तेंदुआ गांव में पहुंचा, लेकिन उसे मुर्गियां तो नहीं मिली, लेकिन उसके ही जान पर आफत आ गई. अंधेरे में तेंदुआ कुएं में जा गिरा और काफी घंटो तक अपने आपको बचाएं रखने के लिए मुंह में रस्सी दबाएं रखी, अगर मुंह से रस्सी छुट जाती तो तेंदुआ सीधे कुएं में गिरता. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये घटना गडचिरोली के देऊळगाव परिसर में सामने आई है. बताया जा रहा है की रात के अंधेरे में तेंदुआ गांव में पहुंचा था और उसने जैसे ही उसने मुर्गियों पर छलांग लगाई वो सीधे कुएं में गिर गया. ये भी पढ़े :Uttar Pradesh: सहारनपुर में कछुए को जिंदा जलाया, वीडियो वायरल होने के बाद दो आरोपी गिरफ्तार (Watch Viral Video)

देखें वीडियो :

तेंदुआ कुएं में गिरे होने खबर आग की तरह पूरे गांव में फैली और परिसर में खलबली मच गई. इसके बाद तेंदुए को बाहर निकालने के लिए पुलिस और वन विभाग को जानकारी दी गई. आख़िरकार वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी जद्दोजहद के बाद तेंदुए को कुएं से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है की इस गांव में मुर्गियों को खाने के लिए तेंदुआ हमेशा गांव में आता था. इसकी जानकारी गांव के लोगों को थी. लेकिन तेंदुए को नहीं पता था. इन मुर्गियों को खाने के चक्कर में उसकी जान पर आफत आ जाएगी.

 

Share Now

\