VIDEO: आधार कार्ड मांगने पर वाहन चालक ने महिला टोल प्लाजा कर्मचारी को जड़ा थप्पड़
राजगढ़ जिले में रोड टैक्स देने को लेकर हुए विवाद में टोल प्लाजा पर काम करने वाली एक महिला को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के आरोप में एक वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
राजगढ़ (मध्य प्रदेश), 21 अगस्त: राजगढ़ जिले में रोड टैक्स देने को लेकर हुए विवाद में टोल प्लाजा पर काम करने वाली एक महिला को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के आरोप में एक वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह घटना शनिवार दोपहर ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र के राजगढ़-भोपाल मार्ग पर टोल प्लाजा पर हुई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. Bihar: पटना में CM नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, 3-4 गाड़ियों के टूटे शीशे, यहां देखिए VIDEO
ब्यावरा देहात थाने के प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि जरकाड़िया खेड़ी गांव के रहने वाले राजकुमार गुर्जर ने टोल प्लाजा पर काम करने वाली एक महिला कर्मचारी को इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि उसने स्थानीय रहवासी होने के कारण रोड टैक्स में छूट लेने के लिए आधार कार्ड दिखाने को कहा था.
अधिकारी ने कहा कि गुर्जर के वाहन पर इलेक्ट्रॉनिक टोल भुगतान प्रणाली-फास्टैग नहीं लगा था. गुर्जर ने महिला कर्मचारी से कहा कि वह स्थानीय ग्रामीण है, जिसकी पुष्टि करने के लिए उनसे आधार कार्ड मांगा गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने फरार गुर्जर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)