हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े सांप (World's Largest Snake) को खुदाई करने वाली जेसीबी मशीन (JCB Machine) से उठाकर जंगल से बाहर निकालने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. विशालकाय और भारी भरकम अजगर (Python) को देखकर हर कोई हैरान नजर आया है. हालांकि इस वीडियो के साथ यह दावा किया गया कि दुनिया का सबसे बड़ा सांप झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) एफएसआई सिंदरी (Sindri) में मिला है. इस दावे के साथ सांप के वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक तौर पर शेयर भी किया गया, लेकिन इस वीडियो को लेकर अब जो खबर सामने आ रही है, उसके अनुसार यह विशालकाय सांप (Giant Snake) झारखंड के सिंदरी में नहीं, बल्कि डोमिनिका में मिला है. चलिए जानते हैं क्या है दुनिया के सबसे बड़े सांप के वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई.
बता दें कि राज्यसभा सदस्य परिमल नाथवानी ने ट्विटर पर विशालकाय सांप के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- बड़े पैमाने पर! झारखंड के धनबाद में 100 किलो वजन और 6.1 मीटर लंबाई वाले इस अजगर को स्थानांतरित करने के लिए क्रेन की जरूरत पड़ी. इनके अलावा भी कई और लोगों ने इसी दावे के साथ सोशल मीडिया पर अजगर के इस वीडियो को शेयर किया था. यह भी पढ़ें: क्या आपने कभी देखा है दुनिया का सबसे बड़ा सांप, Viral Video में देखें कैसे विशालकाय अजगर को उठाने के लिए लेनी पड़ी JCB की मदद
देखें वीडियो-
Massive! It took a crane to shift this #python weighing 100 kg and measuring 6.1 m length, in Dhanbad, Jharkhand. #nature #wildlife #snakes #forests #India @wwfindia @natgeoindia pic.twitter.com/nZMNUtLkbv
— Parimal Nathwani (@mpparimal) October 18, 2021
फेक दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो-
इस वीडियो की सच्चाई की बात करें तो मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, डोमिनिका रेनफॉरेस्ट के एक हिस्से में जब कुछ कर्मचारी सफाई कर रहे थे, तभी उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा सांप नजर आया था. वीडियो को @fakrulazwa नाम के यूजर ने टिकटॉक पर शेयर किया था और उनके द्वारा शेयर किए गए एक और वीडियो में लोगों को एक कार के भीतर इस सांप को फिट करने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया. ऐसे में झारखंड के धनबाद में दुनिया के सबसे बड़े सांप के मिलने का दावा बिल्कुल गलत है, क्योंकि वहां ऐसा कोई सांप नहीं मिला है और यह घटना डोमिनिका में घटी है.