मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे ठाणे से शिवसेना के पार्षद संजय पांडे के बेटे का हवा में फायरिंग करने का एक वीडियों सामने आया है. खबरों के अनुसार ठाणे से शिवसेना के पार्षद संजय पांडे के बेटे नील पांडे के जन्मदिन के मौके पर लोनावाला में एक पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नील गन से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे है. नील द्वारा बन्दुक से फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने का बाद ठाणे पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ठाणे के वर्तकनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पीसी गिरिधर के अनुसार फायरिंग करते हुए नील का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने नील के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके बाद वे इस पूरे मामले को लोनावाला पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है .क्योंकि यह घटना लोनावाला में घटित हुई है. यह भी पढ़े: जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद पर फायरिंग, बाल-बाल बचे, पुलिस जांच में जुटी
Spoilt brats of politicians and policemen firing in the air to celebrate Diwali identified @thanecityonline Shiv Sena corporator Sanjay Pande son Neel Pande who fired gun offered by a former police officer son Pranav @ThaneCityPolice @DGPMaharashtra @CMOMaharashtra pic.twitter.com/LwyF3hihLd
— dharmesh thakkar (@news_houndz) November 11, 2018
बता दें कि 9 नवंबर को नील पांडे के जन्मदिन को लेकर लोनावाला में यह पार्टी आयोजित की गई थी. जिस दौरान एक आदमी उन्हने बंदूक लाकर देता है और वे कुर्सी पर बैठे- बैठे फायरिंग करतें हैं. पूरी घटना को उनके पिता साजिश करार दे रहें है.