Girl Bitten By Dog In Lift: नोएडा में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में एक बच्ची को काटा, देखें VIDEO

नोएडा के सेक्टर-107 स्थित लोटस सोसाइटी में लिफ्ट में कुत्ते के काटने की एक और घटना सामने आई है. यहां लिफ्ट से दूसरे फ्लोर पर जा रही एक लड़की को बिल्डिंग में रहने वाले पालतू कुत्ते ने काट लिया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Photo- X

Girl Bitten By Dog In Lift: नोएडा के सेक्टर-107 स्थित लोटस सोसाइटी  में लिफ्ट में कुत्ते के काटने की एक और घटना सामने आई है. यहां लिफ्ट से दूसरे फ्लोर पर जा रही एक लड़की को बिल्डिंग में रहने वाले पालतू कुत्ते ने काट लिया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की लिफ्ट के अंदर है. उसके सामने लिफ्ट का दरवाजा खुलता है, तभी सामने से एक शख्स अपने कुत्ते को लेकर लिफ्ट में घुसता है. इस दौरान कुत्ता लड़की को काटने लगता है. फिर किसी तरह से उसका मालिक उसे वहां से हटाता है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ते के काटने के बाद किस तरह से लड़की दर्द से कराह रही है. वह अपने हाथ को पकड़कर जोर-जोर से रो रही है. इसके बाद लिफ्ट नीचे की फ्लोर पर पहुंच जाती है और वह बाहर निकल जाती है.

ये भी पढ़ें: Ban on Pitbull, Rottweiler: कानपुर के बाद अब गाजियाबाद में पिटबुल, रॉटवीलर डॉग पालने पर बैन

नोएडा के एक अपार्टमेंट में कुत्ते ने लिफ्ट में लड़की को काटा

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बच्ची की मां ने इस घटना की शिकायत नोएडा प्राधिकरण और पुलिस से की है. उन्होंने कहा है कि कुत्ते के काटने की इस घटना को लेकर सोसाइटी और पुलिस की तरफ से अभी तक कोई भी बयान नहीं जारी किया गया है. वहीं, यह पालतू कुत्ता इससे पहले भी टावर-2 की फ्लैट नंबर 201 में रहने वाली एक महिला को काट चुका है. यह बिना किसी सेफ्टी चेन के पूरी बिल्डिंग में घूमता रहता है और किसी पर भी हमला कर देता है. इससे सोसाइटी में रहने वाले लोग काफी डरे हुए हैं.

हालांकि,  इस घटना को लेकर अभी तक सोसाइटी और पुलिस की तरफ से कोई भी बयान नहीं जारी किया गया है.  बता दें, दिल्ली-एनसीआर में लिफ्ट के अंदर कुत्ते के काटने की यह पहली घटना नहीं है. ऐसी कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. इसके बावजूद इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

Share Now

\